आगरा। उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत के प्रदेश सरपंच नदीम नूर साहब की कयादत में एक ज्ञापन लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी के नाम एएसपी छत्ता को सौंपा गया। उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत के लोग भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ढोली खार से हाथों में संविधान की पुस्तक और रमेश बिधूड़ी को बर्खास्त करो, और लोकतंत्र के मंदिर का अपमान नहीं सहेगा मुसलमान, जैसे नारों की लिखी तकतिया लेकर ज़ोरदार नारे बाज़ी करते हुऐ पैदल मार्च करते हुऐ थाना मंटोला पहुंचे जहां अपना ज्ञापन ए एस पी छत्ता को सौंपा ।
जिसमें नदीम नूर ने कहा कल जिस तरह से देश के लोकतंत्र के मंदिर संसद में भाजापा दिल्ली साउथ के गैर संस्कारी सांसद रमेश विधूड़ी के द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर 2023 को बीएसपी के अमरोहा से मुस्लिम सांसद कुंवर दानिश अली के लिए अत्यंत अपमानजनक शब्दों का प्रयोग जैसे आंतकवादी, उग्रवादी, कटुआ, मुल्ला जैसे शब्दों का प्रयोग कर लोकतंत्र के मंदिर की मान मर्यादा को तार-तार कर दिया था।
आगे कहा ये अपमान अकेले अमरोहा सांसद दानिश अली का नहीं बल्कि उनकी लोकसभा क्षेत्र के समस्त उस सम्मानित नागरिक का है जो उनकी लोकसभा क्षेत्र के निवासी हैं।
क्योंकी दानिश अली अमरोहा लोकसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि के रूप में सांसद के सम्मानित सदस्य हैं फिर कैसे कोई इतने बड़े गरिमा मय पद पर रहते हुए लोकतंत्र के सबसे बड़े मन्दिर में दूसरे सम्मनित साथी का ऑन कैमरा पूरे देश की जनता के सामने देश की दूसरी सबसे बड़ी अपमानित कर बाहर देख लेने की धमकी देता हैं। ये कृत्य किसी भी सूरत में बर्दाश्त करने वाला नहीं है अगर ऐसे अपराधी संसद को लोकतंत्र के मंदिर लोकसभा से जल्द ही निष्कासित नहीं किया गया तो आने वाले समय में इस तरह के कृत्य लोकतंत्र के मंदिर संसद में आम हो जाएंगे जिससे संसद की मर्यादा ही समाप्त हों जायेगी और फिर कोई भी संसद सदस्य किसी को भी किसी भी रूप में अपमानित करने का मौका नहीं छोड़ेगा।
वहीं आसिफ नबाब ने कहा जिस तरह राज्यसभा से आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह जी व राघव चड्ढा जी को निष्कासित किया था उसी तरह लोकसभा से रमेश विधूड़ी के इस आ मर्यादित कृत के लिए उनको निष्कासित कर लोकतंत्र के मंदिर लोकसभा संसद की मान मर्यादा को बनाएं रखें।
वहीं नदीम ठेकेदार ने कहा लोकतंत्र के मंदिर में लोकतंत्र को शर्मसार कर देने वाली घटना लोकतंत्र का चीरहरण है जिसको किसी भी सूरत में देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।
प्रदर्शन कर ज्ञापन सपना वालों में मुख्य रूप से नदीम नूर, आफताब कुरेशी, इरफ़ान सैफी, नदीम ठेकेदार, यासिन सिद्दकी, आसिफ़ नबाब, रहमान अली, नजम बैग, राशिद शम्सी, राशिद वसीम, इमरान अब्बास, अनवार पहलवान, शानू कुरैशी, रिज़वान कुरेशी, आदि लोग मौजूद रहें।