राजस्थान

आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने वृद्धजनों का आशीर्वाद लेकर दिया जमीन आवंटन का आश्वासन

संवाद। मो नज़ीर क़ादरी

अजमेर। आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ आज जय अम्बे सेवा समिति वृद्धा आश्रम सेवा धाम पहुंचे और बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। उन्होंने वृद्ध जनों से मुलाकात की और उनके हाल चाल भी जाने। साथ हीं वृद्धा आश्रम सेवा धाम को जमीन आवंटन का भी भरोसा दिया। कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन राठौड़ ने कहा कि दुनिया में याद उसी को किया जाता है, जो दूसरों के लिए कुछ भलाई करता है। वो लोग भाग्यंवान होते है, जो वृद्धजनो की सेवा करते है। उन्होंने कहा कि आश्रम को यह जमीन हमारे मुख्यमंत्री ने दी है। मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने देश में सबसे ज्यादा गरीबों की सेवा की है। सेवाधाम के अध्यक्ष कालीचरण खंडेलवाल की जमीन आवंटन की मांग पर चेयरमैन राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार से आश्रम के लिए जमीन आवंटन के लिए मैं पूरी कोशिश करूंगा। सरकार से जमीन आवंटन होगी तो मेरी लिए बहुत बड़ी खुशी होगी। यदि अभी जमीन आवंटित नही हो सकी तो अगली बार सरकार बनते ही जमीन आवंटन करा दी जाएगी। मेरा तन मन से हमेशा संस्था को सहयोग रहेगा। इस मौके पर अध्यक्ष कालीचरण दास खंडेलवाल व सचिव घनश्याम काबरा ने चेयरमैन राठौड़ का स्वागत किया। अध्यक्ष खंडेलवाल ने चेयरमैन राठौड़ से वृद्धा आश्रम के लिए जमीन आवंटन की मांग की। इस कार्यक्रम में उमेश गर्ग, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, पार्षद नोरत गुर्जर, हेमंत जोधा, मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़, कमल बेरवा व राधेश्याम पारिक आदि मौजूद रहे।