आगरा । मस्जिद नहर वाली सिकंदरा के ख़तीब मुहम्मद इक़बाल ने नमाज़-ए-जुमा से पहले अपने ख़ुत्बे में अल्लाह के रसूल को दुनिया में बेहतरीन आइडियल बताया और कहा कि इसको ग़ैर मुस्लिम भी मानते हैं। दुनिया के ‘टॉप हंड्रेड’ नामी किताब में भी अल्लाह के नबी को ‘फर्स्ट’ पर रखा है। दुनिया इस बात की गवाही दे रही है। ‘मुहम्मद रसूलल्लाह’ से बेहतर कोई नहीं, लेकिन अफ़्सोस की बात तो ये है कि सीने पर हाथ मार कर ये कहने वाले कि हम रसूल के मानने वाले हैं, वो ही ख़ुद नबी की नहीं मानते। हैरत की बात है कि अल्लाह के नबी फ़रमाएं कि “नमाज़ मेरी आँखों की ठंडक है।” (निसाई, हदीस नंबर : 3391) और ख़ुद को मुस्लिम कहने वाला नमाज़ से ही लापरवाह है, उसको फ़िक्र ही नहीं। जान-बूझ कर नमाज़ छोड़ रहा है। वो तो नबी को तकलीफ़ दे रहा है। सीने पर हाथ मार कर मुस्लिम कहने से कोई फ़ायदा नहीं। बात असल में नबी ‘को’ मानने के साथ-साथ नबी ‘की’ मानने की भी है। इस महीने (रबी उलअव्वल) में हमको एक फ़ैसला करना चाहिए नबी की मुहब्बत का दावा तो हम बहुत करते हैं। आज वक़्त है इसको प्रैक्टिकल करने का। अल्लाह के नबी पीर और जुमेरात का रोज़ा रखते थे (तिर्मिज़ी, हदीस नंबर : 747)। पीर का इसलिए कि इस दिन अल्लाह के नबी की पैदाइश हुई। और जुमेरात का इसलिए कि इस दिन लोगों के आमाल पेश किए जाते हैं। ये है काम करने का कि हम नबी की इस सुन्नत पर अमल करें। कौन अल्लाह का बंदा है जो आज मस्जिद में ये फ़ैसला दिल में करे कि ज़िंदगी रही तो पीर और जुमेरात का रोज़ा नबी की मुहब्बत में रखा करूँगा। इन-शा-अल्लाह। अल्लाह के बंदो ! नबी को मानने के साथ नबी की सुन्नत पर भी अमल करें। इसी तरह ये फ़ैसला भी आज करें कि जब तक ज़िंदगी है नमाज़ नहीं छोड़ूँगा। इन-शा-अल्लाह। तब ही हमारा दावा ‘सच्चा’ साबित हो सकेगा। नहीं तो आप ख़ुद फ़ैसला करलें। किसी भी दार-उल-उलूम से फ़तवा लेने की ज़रूरत नहीं, आपका दिल गवाही देगा कि हम सच्चे मुस्लिम हैं या फिर सिर्फ़ ‘नाम’ के हैं। अल्लाह की लिस्ट में तो सच्चों का ही नाम दर्ज होगा। इस बात को हमें अच्छी तरह समझ लेना चाहिए। अल्लाह हम सबको मरते दम तक मोमिन रखे। आमीन।
‘टॉप हंड्रेड’ लिस्ट में पहला नाम रसूल का : मुहम्मद इक़बाल
September 29, 20230

Related Articles
June 5, 20240
भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के दो पेपर हुए कैंसिल अब इस डेट को होंगे जानने के लिए करे क्लिक
आगरा। डा० भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा (पूर्ववर्तीः आगरा विश्वविद्यालय, आगरा एत्दद्वारा समस्त सम्बन्धित छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अर्
Read More
February 25, 20240
संत निरंकारी मिशन के प्रोजेक्ट अमृत ने बदली यमुना घाटों की तस्वीर
स्वच्छ जल स्वच्छ मन” के संदेश से किया गया जागृत
आगरा। सुबह-सुबह यमुना घाटों की तरफ बढ़ते हुए निरंकारी भक्तों को देखकर आश्चर्य महसूस हो रहा था कोई अपने हाथों में झाड़ू तो कोई फावड़ा तो
Read More
October 30, 20240
इटली देश से आए पर्यटकों के समूह का स्वागत कर ताज सुरक्षा पुलिस ने ताजमहल भ्रमण कराया भ्रमण कराया
आगरा। "वसुधैव कुटुंबकम"" अतिथि देवो भव" " सेवा सुरक्षा एवं संवेदना" की भावना के साथ ताजमहल के पश्चिमी गेट पर पर्यटकों की सुरक्षा एवं सहायता के लिए नियुक्त थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस
Read More