आगरा । मस्जिद नहर वाली सिकंदरा के ख़तीब मुहम्मद इक़बाल ने नमाज़-ए-जुमा से पहले अपने ख़ुत्बे में अल्लाह के रसूल को दुनिया में बेहतरीन आइडियल बताया और कहा कि इसको ग़ैर मुस्लिम भी मानते हैं। दुनिया के ‘टॉप हंड्रेड’ नामी किताब में भी अल्लाह के नबी को ‘फर्स्ट’ पर रखा है। दुनिया इस बात की गवाही दे रही है। ‘मुहम्मद रसूलल्लाह’ से बेहतर कोई नहीं, लेकिन अफ़्सोस की बात तो ये है कि सीने पर हाथ मार कर ये कहने वाले कि हम रसूल के मानने वाले हैं, वो ही ख़ुद नबी की नहीं मानते। हैरत की बात है कि अल्लाह के नबी फ़रमाएं कि “नमाज़ मेरी आँखों की ठंडक है।” (निसाई, हदीस नंबर : 3391) और ख़ुद को मुस्लिम कहने वाला नमाज़ से ही लापरवाह है, उसको फ़िक्र ही नहीं। जान-बूझ कर नमाज़ छोड़ रहा है। वो तो नबी को तकलीफ़ दे रहा है। सीने पर हाथ मार कर मुस्लिम कहने से कोई फ़ायदा नहीं। बात असल में नबी ‘को’ मानने के साथ-साथ नबी ‘की’ मानने की भी है। इस महीने (रबी उलअव्वल) में हमको एक फ़ैसला करना चाहिए नबी की मुहब्बत का दावा तो हम बहुत करते हैं। आज वक़्त है इसको प्रैक्टिकल करने का। अल्लाह के नबी पीर और जुमेरात का रोज़ा रखते थे (तिर्मिज़ी, हदीस नंबर : 747)। पीर का इसलिए कि इस दिन अल्लाह के नबी की पैदाइश हुई। और जुमेरात का इसलिए कि इस दिन लोगों के आमाल पेश किए जाते हैं। ये है काम करने का कि हम नबी की इस सुन्नत पर अमल करें। कौन अल्लाह का बंदा है जो आज मस्जिद में ये फ़ैसला दिल में करे कि ज़िंदगी रही तो पीर और जुमेरात का रोज़ा नबी की मुहब्बत में रखा करूँगा। इन-शा-अल्लाह। अल्लाह के बंदो ! नबी को मानने के साथ नबी की सुन्नत पर भी अमल करें। इसी तरह ये फ़ैसला भी आज करें कि जब तक ज़िंदगी है नमाज़ नहीं छोड़ूँगा। इन-शा-अल्लाह। तब ही हमारा दावा ‘सच्चा’ साबित हो सकेगा। नहीं तो आप ख़ुद फ़ैसला करलें। किसी भी दार-उल-उलूम से फ़तवा लेने की ज़रूरत नहीं, आपका दिल गवाही देगा कि हम सच्चे मुस्लिम हैं या फिर सिर्फ़ ‘नाम’ के हैं। अल्लाह की लिस्ट में तो सच्चों का ही नाम दर्ज होगा। इस बात को हमें अच्छी तरह समझ लेना चाहिए। अल्लाह हम सबको मरते दम तक मोमिन रखे। आमीन।
‘टॉप हंड्रेड’ लिस्ट में पहला नाम रसूल का : मुहम्मद इक़बाल
September 29, 20230
Related Articles
September 1, 20240
हज़रत सय्यदना औलिया बाबा रह0 अलैह का 386 वे उर्स का हुआ आगाज़
आगरा। हज़रत सय्यदना औलिया बाबा रह0 का 386 वाँ उर्स का आज नमाज़ असर के बार बड़ी शान ओ शौकत के साथ दरगाह के गद्दी नशीन हज़रत ख़लीफ़ा अब्दुल रशीद इसहक़ी संदली कादरी मुज़ददीदी की सरपरस्ती और सज्जादानशीन मियां म
Read More
December 22, 20230
लखनऊ में मिला कोविड का पहला मरीज़
लखनऊ। राजधानी के आलमबाग इलाके में एक महिला में कोरोना वॉयरस जांच में मिला है! वह होम आईसोलेशन में हैं स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने नमूना जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू भेजा गया है! अफसरों का क
Read More
September 12, 20240
गिरासू मकानों को चिन्हित करना शुरू नगर निगम ने कंट्रोल रूम बनाकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया जानिए नंबर
आगरा। मूसलाधार बारिश के बाद राहत कार्यों के लिए नगर निगम हुआ सतर्क जिलाधिकारी के आदेश पर क्षतिग्रस्त गिरासू स्थिति के मकानों को चिन्हित करना शुरू नगर निगम ने कंट्रोल रूम बनाकर हेल्पलाइन नंबर किया जार
Read More