राजस्थान

श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा समिति की ओर से जैन मुनि विवेक सागर जी महाराज के सानिध्य में पारणा महामहोत्सव का आयोजन

अजमेर। पंचायत छोटा धड़ा नसिया में आज श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा समिति की ओर से जैन मुनि विवेक सागर जी महाराज के सानिध्य में पारणा महामहोत्सव का आयोजन किया गया। महामहोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर आरटीडीसी चेयरमैन व राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड़ ने शिरकत की। उन्होंने मंदिर में भगवान के दर्शन किए और विवेक सागर जी महाराज का आशीर्वाद लिया। साथ ही लॉटरी के विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया। महामहोत्सा में संबोधित करते चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि विवेक सागर जी महाराज के 32 दिन के उपवास के पारणा महा महोत्सव में शरीक होना मेरे लिए गौरव व सौभाग्य की बात है और हम सब पर गुरुदेव की कृपा बनी रहे। यही मेरी कामना है।उन्होंने कहा कि जैन धर्म का मूल सिद्धांत अहिंसा है। अजमेर जिले, प्रदेश व देश का कल्याण हो, ऐसा आशीर्वाद महाराज का हमेशा बना रहे। हम सब अहिंसा के रास्ते पर चलते रहे और शांति बनी रहे, मेरी यहीं कामना है। उन्होंने जैन समाज के सैंकड़ों लोगों को आश्वस्त किया कि जो भी जैन समाज के काम होंगे, उन कामों को प्राथमिकता के साथ पूरा करवाने के प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर समिति के पदाधिकारियों ने चेयरमैन राठौड़ से राज्य सरकार से जमीन आवंटन कराने की मांग की। कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारी सुशील बाकलीवाल, नरेंद्र गोधा, नितिन दोशी, मनोज गोधा, अमित वेद, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व पार्षद नोरत गुर्जर आदि मौजूद रहे।