उत्तर प्रदेश

जनकपुरी महोत्सव में बहेगी भक्ति की धारा मशहूर भजन गायक विपिन सचदेवा,मुकेश बागड़ा ,मुकेश और मंजरी शुक्ला की होगी प्रस्तुति

आगरा। जनकपुरी महोत्सव में इस बार टी सीरीज के प्रसिद्ध गायक मुकेश बागड़ा द्वारा जनकपुरी समिति के समापन कार्यक्रम पर आयोजित सम्मान समारोह के बाद मुख्य मंच पर आयोजित विशाल खाटूश्याम भजन संध्या मैं प्रस्तुति देंगे 13 तारीख़ को सीता जी की विदाई पर मुकेश शुक्ला व मंजरी शुक्ला अपने ग्रुप द्वारा विदाई गीत ,भजन सहित महाआरती भी करेंगे इसके साथ साथ बाल कलाकारों द्वारा नाट्य प्रस्तुति भी दी जाएगी।

भजन गायिका मंजरी शुक्ला


10 अक्तूबर को इसकॉन ग्रुप द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी जिसमें भजन के साथ साथ भगवान कृष्ण के जीवन पर आधारित मनमोहक लीलाओं की नाट्य प्रस्तुति इस्कॉन गुरुकुल के छात्रों द्वारा दी जाएगी इसके अलावा इस्कॉन द्वारा नोवा होटल के पास पार्किंग मैं झांकी प्रदर्शनी के साथ प्रसाद वितरण भी कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा इसके अलावा 11 अक्तूबर और 12 अक्तूबर को भी कलाकारों की प्रस्तुति होगी।

भजन गायक मुकेश बागड़ा


जनकपुरी महोत्सव समिति द्वारा महोत्सव मैं आने वाली भीड़ को देखते हुए उसके प्रबंधन हेतु जुटा मार्केट मैं भी सांस्कृतिक मंच बनाया गया है जिसपर 11 को भजन संध्या मैं गायक विपिन सचदेवा प्रस्तुति देंगे 12 को संगीतमय झांकियाँ एवं 13 अक्तूबर को चंचल उपाध्याय सुजाता शर्मा प्रस्तुति देंगी।