राजस्थान

भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार महिला आरक्षण बिल पास कर आम जनता को गुमराह कर रही है । सैफ अली नकवी

संवाद।मो नज़ीर क़ादरी

अज़मेर ।सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता में कहा कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव एवं पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में राजनीतिक एजेंडा के रूप में इस्तेमाल कर रही है।

राष्ट्रीय प्रवक्ता सैफ अली नकवी आज अजमेर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को महिला आरक्षण बिल देश मे अविलंब लागू करना चाहिए। जनगणना और परिसीमन के बहाने वह बिल को टालना चाहती है ।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में फर्क है ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं कर राजस्थान की जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया है और राजस्थान के सभी 25 सांसद मूकदर्शक बने हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी का चाल चरित्र और चेहरा आम जनता के सामने आ गया है।

उन्होंने कहा की राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण राजस्थान देश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में मॉडल के रूप में उभरा है उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है।

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि राजस्थान की कल्याणकारी योजनाओं के कारण राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी और हम दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएंगे।

उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा फ्लॉप शो साबित हुआ है । परिवर्तन यात्रा में भाजपा को आम समर्थन नहीं मिल रहा था केवल भाजपा के कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि कांग्रेस सरकार के विरोध मे भ्रामक प्रचार प्रचार कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश की जनता अब जागरुक हो गई है और आने वाले चुनाव में भाजपा को मुह तोड जवाब देगी ।

उन्होंने कहा कि महंगाई राहत शिविर में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की 10 जन कल्याणकारी योजनाओं से आम जन को जागरूक किया जा रहा है। शिविर में गरीब वर्ग कौ महंगाई से राहत मिली है । इससे भारतीय जनता पार्टी हैरान और परेशान है और बौखलाहट में अनर्गल बयान बाजी कर रही है।

राष्ट्रीय प्रवक्ता नकवी ने कहा की हम जो कहते हैं वह करते हैं जबकि भाजपा केवल जुमलेबाजी कर आमजन को गुमराह कर रही है।

उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत मिलेगा और मुख्यमंत्री का चयन विधायक दल की बैठक में किया जाएगा । प्रदेश में बढ़ती कांग्रेस की गुटबाजी पर उन्होंने कहा कि हर परिवार में छोटे-मोटे मतभेद होते रहते हैं लेकिन हम सब पांचो उंगलियां बनकर एक मुट्ठी में बंधे हुए हैं जबकि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी में अंतर कलह चरम सीमा पर है । राजस्थान में मुख्यमंत्री के कई चेहरे घूम रहे हैं और आए दिन सिर फुटोव्वल हो रही है।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता प्रियदर्शी भटनागर ने आरोप लगाया कि अजमेर जिले में सांसद. दोनों विधायक और नगर निगम अजमेर में राजस्थान भाजपा का बोर्ड है उसके बावजूद अजमेर में केंद्रीय योजनाओं का समुचित लाभ अजमेर की जनता को नहीं मिल रहा है जो की निंदनीय है जबकि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में विगत 4 साल से अधिक समय से कांग्रेस के अभूतपूर्व सफल कार्यकाल से बौखलाहट में है । भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्राओं में खाली कुर्सियों से साफ जाहिर होता है कि भारतीय जनता पार्टी जनता के हाशिए पर आ गई है और राजस्थान में दोबारा कांग्रेस की सरकार रिपीट होगीl

इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एव पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल,पीसीसी सदस्य महेंद्र सिंह रलावता ,हेमंत भाटी सुनील लारा अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिवकुमार बंसल उपस्थित थे ।

राष्ट्रीय प्रवक्ता नकवी के अजमेर पहुंचने पर अजमेर कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने माला एवं साफा बनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष विजय जैन जिला मदरसा बोर्ड के सदर आरिफ हुसैन नरेश सत्यवाना,मोहित मल्होत्रा अरशद इंसाफ ,सोना धनवानी, मनीष सेन, डॉ मंसूर अली, आलोक गुप्ता ,कशिश बायला ,रोशन प्रकाश ,जुनैद पठान, चतुर्भुज शर्मा , जाहिद खान, मजहिर चिश्ती, ललित सत्यवाना ,राजेश ईनानी ,गजेंद्र रलावता अतुल अग्रवाल, सुमित्रा पाठक, जगत चौधरी, श्रवण टोनी अशोक मटाई जितेंद्र खेतावत अजय टेंगौर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।