संवाद। नूरूल इस्लाम
कासगंज। पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में वाहन चोर व चोरी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी राजू निषाद के नेतृत्व में दिनांक 01 अक्टूवर को थाना सहावर पुलिस टीम को संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैंकिग के दौरान 01 अभि0 अभिषेक पुत्र देवराम नि0 म्यासुर थाना सहावर को एक चोरी की मोसा0 हीरो होण्डा सुपर स्पलेण्डर के साथ समय करीब 20.35 बजे गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त से वाहन के कागजात मांगने पर दिखाने पर असमर्थ रहा तथा पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन के संबंध में अधिक जानकारी की गई तो उक्त वाहन की चोरी के संबंध में दिनांक 25.05.2019 को एफआईआर सं0- 18200 थाना ई- पुलिस स्टेशन एमवी एक्ट क्राइम ब्रांच दिल्ली में दर्ज है । अभि0 की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सहावर मु0अ0सं0 310/23 धारा 41/102 दंप्र0सं0 व 411/414 भादवि बनाम अभिषेक पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है ।
गिरफ्तार अभि0 का विवरण-
- अभिषेक पुत्र देवराम नि0 म्यासुर थाना सहावर
बरामदगी–
• हीरो होण्डा सुपर स्पलेण्डर वाहन सं0 UP11BD4719
पुलिस टीम-
1) थानाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह थाना सहावर जनपद कासगंज
2) उ0नि0सत्यवीर सिंह थाना सहावर जनपद कासगंज
3) का0 663 पुष्पेन्द्र सिंह थाना सहावर जनपद कासगंज
4) का0 1075 अक्षय राठी थाना सहावर जनपद कासगंज