संवाद। नूरूल इस्लाम
कासगंज। पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार दुब के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध जुआ/सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में दिनांक 01 अक्टूवर को थाना सहावर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभि0 सलमान के घर के पास बनी खुद की दुकान से सट्टा खेलते हुए 04 अभियुक्तगणों को समय करीब 23.35 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सहावर पर मु0अ0सं0 311/23 धारा ¾ सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण –
• असगर पुत्र जफर खां निवासी मौ0 झण्डा थाना सहावर जनपद कासगंज ।
• रिंकू पुत्र नरेश निवासी मौ0 मोरी कस्बा व थाना सहावर जनपद कासगंज ।
• सियाराम पुत्र राजाराम निवासी ग्राम इमलिया थाना सहावर जनपद कासगंज ।
• सलमान पुत्र नसीर अहमद निवासी झण्डा मौहल्ला बोदर रोड कस्बा व थाना सहावर जनपद कासगंज
बरामदगी –
• कुल 5140 रूपये
• 04 मोबाइल (एन्ड्रायड)
पुलिस टीम –
• प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह थाना सहावर जनपद कासगंज ।
• म0उ0नि0 श्रीमती प्रिंयका थाना सहावर जनपद कासगंज ।
• का0 पुष्पेन्द्र कुमार थाना सहावर जनपद कासगंज ।
• का0 अक्षय राठी थाना सहावर जनपद कासगंज ।
• का0 कपिल कुमार थाना सहावर जनपद कासगंज ।
• का0 तुषार चौधरी थाना सहावर जनपद कासगंज ।