उत्तर प्रदेश

शहर को पॉलिथीन फ्री बनाने के अभियान की खुली पोल जिलाधिकारी ने पहुंचे बाज़ार दुकानदारों पर मिली पॉलिथीन नगर निगम को लगाई फटकार

आगरा। शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाए के लिए मंडलायुक्त और जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने संयुक्त रूप से बाजारों में जाकर दुकानदारों को चेक किया मंगलवाल की।सुबह ये टीम ग्वालियर रोड फलमंडी पर पहुंचीं। जहां सभी दुकानदारों के पास,मौके पर मिली पॉलिथीन इससे जिलाधिकारी ने नगर निगम से कड़ी नाराजगी जताई। साफ सफाई कराने तथा फल विक्रेताओं को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए हैं।

मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी, पुलिस कमिश्नर डॉ.प्रीतिंदर सिंह तथा जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी द्वारा पूर्व में शहर की प्रमुख 10 सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु दिए निर्देशों का मौके पर प्रभावी अनुपालन की समीक्षा की तथा निरीक्षण किया
मॉल रोड, प्रताप पुरा चौराहा, जीपीओ, अवंतीबाई चौराहा, सदर बाजार, ग्वालियर रोड का किया निरीक्षण

वैडिंग जोन बनाने, पंजीकृत वेंडर्स को उचित स्थान आवंटन, शॉपकीपर्स को दुकानों से बाहर अतिक्रमण हटाने, रोड से अनावश्यक पोल हटाने तथा पार्किंग हेतु स्थान चिह्नित कर व्यवस्था बनाने के दिए निर्देश

सदर बाजार की सौदागर लाइन को व्हीकल फ्री, अवैध वेंडर्स फ्री बनाने, पार्किंग हेतु स्थान चयनित करने के कैंटोनमेंट को दिए निर्देश, दुकानदारों को विद्युत तारों को व्यवस्थित कराने, दुकानों के बाहर से अतिक्रमण हटाने के निर्देश

ग्वालियर रोड पर दुकानदारों से की बात, 03 दिन में दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाने, इस हेतु दुकानदारों के साथ बैठक कर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के नगर निगम के जोन प्रभारी को दिए निर्देश

निरीक्षण में,ग्वालियर रोड़ पर लगने बाली फल मंडी में सभी दुकानदार मौके पर पॉलिथिन का प्रयोग करते मिले,मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने जताई कड़ी नाराजगी, नगर निगम के अधिकारियों को मौके पर लगाई कड़ी फटकार, पॉलीथिन फ्री अभियान को कड़ाई से लागू करने के दिए निर्देश

फलमंडी के सभी लाइसेंस धारक वेंडर्स के नाम बोर्ड पर लिखने, इंटरलॉकिंग करने, ग्रिल लगाने तथा फल अपशिष्ट हेतु डस्टबिन रखवाने तथा साफ सफाई की नियमित व्यवस्था हेतु कैंटोनमेंट बोर्ड को किया निर्देशित

सड़कों के किनारे से हटाये गए अवैध वेंडरों को दूसरी जगह चिन्हित कर शिफ्ट करने, वेंडिंग जोन की संख्या बढ़ाने, वेंडर्स द्वारा बड़े डस्टबिन रखने, वेंडिंग जोन तथा दुकानों के सामने खड़े होने वाले वाहनों हेतु पार्किंग की समुचित व्यवस्था किए जाने को ट्रैफिक पुलिस व नगर निगम को मंडलायुक्त ने दिए निर्देश

मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी, पुलिस कमिश्नर डॉ.प्रीतिंदर सिंह तथा जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी द्वारा पूर्व में शहर की प्रमुख 10 सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु दिए निर्देशों का मौके पर कितना प्रभावी अनुपालन हुआ है की समीक्षा की तथा निरीक्षण किया।मंडलायुक्तसर्व प्रथम मॉल रोड,जीपीओ चौराहे पर पहुंची जहां कोई वेंडर सड़क पर नही पाया गया, मंडलायुक्त महोदया के द्वारा जानकारी करने पर बताया गया कि वेंडर्स को हटा दिया गया है, जिलाधिकारी द्वारा पूछे जाने पर कि हटा कर कहां उनको वेंडिंग जोन में स्थापित किया गया है।

अधिकारी इसका जवाब नही दे सके, मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि वेंडर्स का भी परिवार है, जीविका के लिए वह यहां से हटने पर कही अन्य स्थान पर दुकान लगाएंगे, मौके पर ही मंडलायुक्त महोदया ने पीओ(डूडा) को तलब किया उन्होंने बताया कि शहर में 03 जोन हैं तथा 05 जोन हेतु प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, कुल वेंडर्स की संख्या पूछे जाने पर बताया गया कि कुल 80 हजार पंजीकृत वेंडर्स है।


जीपीओ के पास शहीद अशफाक उल्ला चौराहे से प्रतापपुरा साइड रिक्त स्थान पर वेंडर्स को जगह चिह्नित करने, पीएम स्वनिधि से लोन तथा साफ सफाई हेतु उनकी स्किल ट्रेनिंग कराने तथा डस्टबिन रखवाने हेतु पीओ डूडा तथा नगरनिगम के अधिकारियों को निर्देश दिए। प्रताप पुरा चौराहा पर मोटर गैराज, दुकानों के आगे अतिक्रमण को हटाने, दुकानदारों को नोटिस देने के निर्देश दिए।


सदर बाजार में सौदागर लाइन को व्हीकल फ्री, अवैध वेंडर्स को हटाने पार्किंग हेतु व्यवस्थित जगह चिह्नित करने, साइनेज, वॉल पेंटिंग, विद्युत तारों को व्यवस्थित करने को निर्देशित किया। तत्पश्चात ग्वालियर रोड का निरीक्षण किया उक्त रोड पर लगने बाली फल मंडी में गंदगी और जूस व फल के ठेलों पर खुलेआम पॉलीथिन का प्रयोग होते मिला, जिलाधिकारी ने स्वयं वेंडर्स के ठेल से पॉलीथिन की गड्डियां निकाली, मौके पर ही नगर निगम के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई तथा फल विक्रेताओं को पॉलीथिन के प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभाव बताए तथा जागरूक किया।


मधु नगर, बिंदु कटरा चौराहे तक दुकानों के आगे अतिक्रमण को देख कर मंडलायुक्त महोदया ने सख्त नाराजगी व्यक्त की तथा दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने हेतु बात की,03 दिन में नगर निगम, के जोन प्रभारी को दुकानदारों से बैठक कर उनकी सहमति से दुकान के आगे किए जा रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने तथा रोड पर लगे अनावश्यक पोल को हटाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण में नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, डीसीपी सूरज राय, एडीएम सिटीअनूप कुमार, डीसीपी ट्रैफिक अरुण चंद्र, अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र सिंह, सीओ सदर अर्चना सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।