मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में आगरा डेवलपमेंट प्लान से संबंधित विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा मंडलायुक्त सभागार में बैठक संपन्न
बैठक में एडीए द्वारा विभिन्न पार्कों के सौंदर्यीकरण, ताज महल क्षेत्र में पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम, मॉडल रोड,थीम पेंटिग, मुरल आर्ट वर्क, ताजमहल के आसपास विभिन्न विकास कार्य, टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर फसाड लाइटिंग, मॉडल रोड, मार्केट, हॉट एयर बैलून, ताज व्यू प्वाइंट डेवलपमेंट,अवैध कॉलोनी ध्वस्तीकरण इत्यादि बिंदुओं पर हुई प्रगति का दिया प्रेजेंटेशन
टूरिस्ट गाइड की तर्ज पर शहर के टैक्सी,टेंपो तथा ई-रिक्शा चालकों को पर भी लागू होगा ड्रेसकोड
नगर निगम द्वारा प्रस्तावित 10 प्रमुख रोड को अतिक्रमण मुक्त, वेंडिंग जोन स्थापना,अवैध होर्डिंग, डार्क स्पॉट, मॉडल रोड, टॉयलेट निर्माण, पार्क सौंदर्यीकरण, थीम सॉन्ग, यमुना घाटों की सफाई कार्य इत्यादि पर हुई प्रगति का दिया प्रेजेंटेशन
शहर में हरित क्षेत्र बढ़ाने तथा प्रमुख मार्गों पर हरियाली बढ़ाने के वन विभाग को दिए निर्देश
पुलिस,पर्यटन,वन विभाग द्वारा भी संबंधित कार्यों की भौतिक प्रगति से कराया अवगत, प्रस्तावित कार्यों को दी समय सीमा में पूर्ण करने के मंडलायुक्त ने दिए निर्देश
आगरा। आगरा डेवलपमेंट प्लान से संबंधित विगत बैठक मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन की भौतिक प्रगति की समीक्षा बैठक मंडलायुक्त सभागार में संपन्न हुई। बैठक में सर्व प्रथम एडीए उपाध्यक्ष श्री चर्चित गौड़ द्वारा प्रस्तावित कार्यों का प्रेजेंटेशन दिया गया जिसमें 04 जगहों शिल्पग्राम, ताज वेस्ट गेट, रेड फोर्ट, फतेहपुर सीकरी में टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर बनाए जाने प्रगति के बारे में बताया गया कि 10 तारीख तक उक्त हेतु टेंडर जारी कर दिया जाएगा मंडलायुक्त महोदया ने फैसिलिटेशन सेंटर में पानी, बिजली की सुविधाओं के साथ पुलिस, एंबुलेंस, डॉक्टर तथा पर्यटन विभाग हेतु व्यवस्था बनाने तथा 03 माह में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
ताजमहल के आसपास 06 वॉटर एटीएम तथा 06 टिकट वेंडिंग मशीन की स्थापना, मुख्य मार्गों पर 700 प्लांटर्स, मॉडर्न गमले, उद्यान विशेषज्ञ के परामर्श से हार्टिकल्चर ब्यूटीफिकेशन,02 गाइड्स हेतु कैनोपी की स्थापना,ताज महल क्षेत्र में पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम की स्थापना, पीपीपी मॉडल पर आधारित पर्यटकों को सुगम, सुरक्षित तथा एनवायरनमेंट फ्रेंडली यात्रा हेतु 02 माह में गोल्फ कार्ट की व्यवस्था किए जाने, तथा हिल्टन से आगरा चौपाटी, झलकारी बाई चौराहे से ताज वेस्ट गेट से ईस्ट गेट तक तथा रमांडा से आई लव आगरा प्वाइंट तक 03 मॉडल रोड बनाने,।
इनर रिंग रोड पर एंट्री गेट, सदर बाजार में ग्रिल, फसाड लाइटिंग, एंट्री गेट के कार्यों, शहर में जोनल पार्क में कृष्ण लीलाओं तथा ब्रज की थीम पर गीत गोविंद वाटिका का विकास, सुभाष पार्क, आगरा चौपाटी में किड्स हेतु स्पोर्ट्स तथा अन्य गतिविधियों हेतु कार्य, आई लव आगरा प्वाइंट पर विकास के विभिन्न कार्य व पार्कों का सौंदर्यीकरण के कार्यों की समय सीमा,लागत, प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
एडीए द्वारा अवैध, अनधिकृत कालोनियों के ध्वस्तीकरण हेतु मंडलायुक्त महोदया द्वारा दिए पूर्व में निर्देशों के क्रम में बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में 44 को ध्वस्तीकरण का नोटिस दिया गया,58 प्रकरणों में ध्वस्तीकरण के आदेश तथा 21 कॉलोनी का ध्वस्तीकरण किया गया, मंडलायुक्त ने सिर्फ खाली कॉलोनी पर ध्वस्तीकरण करने तथा ऐसी अवैध, अनधिकृत कॉलोनी जिनमें आधा निर्माण होगया है तथा निर्माणकार्य अब भी जारी है पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही न करने पर नाराजगी व्यक्त की तथा निर्मित, अर्धनिर्मित सभी पर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
एडीए द्वारा फसाड लाइटिंग, थीम पेंटिग तथा मुरल आर्ट वर्क, आगरा फोर्ट तथा फतेहपुर सीकरी में लाइट एंड साउंड शो, फतेहपुर सीकरी में 40 लोकेशन पर सीसीटीवी लगाने, फाउंटेन,अप्रोच रोड बनाने के प्रस्तावित कार्यों के प्रेजेंटेशन में बताया कि उक्त हेतु टेंडर हो गया है। ताज महोत्सव के पूर्व प्री ताज महोत्सव में 05 दिन हेतु हॉट एयर बैलून की व्यवस्था तथा 03 माह में उक्त व्यवस्था पूर्ण करने, ग्यारह सीढ़ी के पास कल्चरल प्रोग्राम के प्रस्ताव को नीरी संस्था से परामर्श हेतु भेजने, ताज व्यू प्वाइंट पर कैफेटेरिया तथा ब्यूटीफिकेशन कराने के प्रस्तावों का प्रस्तुतिकरण किया गया।
बैठक में नगर निगम द्वारा शहर के 10 प्रमुख रोड को अतिक्रमण मुक्त कराने, वेंडर्स को पंजीकृत कर वेंडिंग जोन की स्थापना, अवैध होर्डिंग तथा स्टैंड हटाने, ऑटो स्टैंड तथा पार्किंग की जगह चिह्नित करने, डार्क स्पॉट इत्यादि पर पूर्व में मंडलायुक्त द्वारा दिए निर्देश अनुपालन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की, नगरायुक्त ने बताया कि अवैध होर्डिंग हटाए गए हैं तथा 08 लाख का जुर्माना वसूल किया गया है, सभी यूनीपोल की जियो टैगिंग की गई है तथा 50 एक्स्ट्रा यूनीपोल हटाए गए हैं, चिह्नित 10 रोड पर अतिक्रमण मुक्त कर वेंडर्स की सूची बनाई गई है, इंफ्रास्ट्रक्चर का कार्य प्रगति पर है।
आगामी 15 दिन में वेंडर्स को वेंडिंग जोन में स्थापित कर दिया जाएगा, मंडलायुक्त महोदया ने उक्त समस्त कार्य पूर्ण कर,रोड को हैंडओवर कराने, रोड विजिट कराने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त महोदया ने परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि सभी टैक्सी, ऑटो तथा ई-रिक्शा चालकों पर भी टूरिस्ट गाइड की तर्ज पर ड्रेस कोड लागू कराने,ड्रेस की डिजाइन हेतु पर्यटन विभाग से समन्वय करने के निर्देश दिए। नगर निगम द्वारा बताया गया कि शहर में 193 डार्क स्पॉट चिह्नित किए गए हैं जिनमें 28 डार्क स्पॉट समाप्त तथा 165 पर कार्य प्रगति पर है, बैठक में सेफ सिटी की दृष्टि से बताया गया कि ट्रैफिक, क्राइम तथा नगर निगम से संबंधित कार्यों हेतु सीसीसटीवी को इंटीग्रेटेड किया गया है तथा 1100 प्राइवेट सीसीटीवी को भी इंटीग्रेटेड सिस्टम से जोड़ा गया है।
नगर निगम द्वारा 06 मॉडल रोड का विकास, पालीवाल पार्क के सौंदर्यीकरण के कार्य मथुरा रोड, फतेहपुर सीकरी रोड, ग्वालियर रोड, फतेहाबाद रोड इत्यादि पर एंट्री गेट तथा सौंदर्यीकरण, मॉडल मार्केट,50 आत्धुनिक टॉयलेट निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रिया प्रगति पर है, थीम सॉन्ग,यमुना के विभिन्न घाटों यथा दशहरा घाट, हाथी घाट, सीताराम घाट, पार्वती घाट पर नियमित मशीन तथा सफाई कार्मिकों द्वारा कार्य किया जा रहा है, बंदरों की समस्या, गंगाजल प्रोजेक्ट पर भी बैठक प्रगति से अवगत कराया गया।
पर्यटन विभाग द्वारा शिल्पग्राम, ताजखेमा में 14- 15 अक्टूबर से कल्चरल एक्टिविटी प्रारंभ किए जाने, बटेश्वर धाम में यमुना आरती कार्यक्रम कराए जाने की प्रगति से अवगत कराया गया।
वन विभाग से शहर में ग्रीनरी बढ़ाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह, जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।