उत्तर प्रदेश

आगरा में देखिए ताज कार्निवाल- 2023 हस्त शिल्प कला के साथ व्यंजन से हो रूबरू जानिए कब और कहां होगा कैसे मिलेगा स्टॉल इन सवालों के जवाब के लिए करें क्लिक

आगरा। ताज कार्निवाल 2023 का जिला प्रशासन एवं उ0प्र0 पर्यटन के संयुक्त तत्वाधान में आगरा आने वाले देशी एवं विदेशी पर्यटकों के साथ-साथ आगरा शहर एवं आस पास के नागरिकों को हस्त शिल्प कला एवं व्यजन से रूबरू कराने के लिए आयोजन के दिनांक 15 अक्टूबर से 10 नवंबर 2023 तक ताज महल के पूर्वी द्वार निकट स्थित शिल्पग्राम में होने जा रहा है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रातः 10:00 बजे से मध्य रात्रि तक शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पॉटरी, गुड कार्डिंग, तथा हस्त शिल्प के विभिन्न उत्पाद जैसे ड्रेस मैटेरियल, कृत्रिम ज्वैलरी, गृह साज-सज्जा की दुकानें सजाई जाएंगी साथ ही फूड फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें राजस्थानी, अवधी, मुगलई, गुजराती तथा साउथ इण्डियन आदि स्टॉलों को लाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें सामिष एवं निरामिष दोनों प्रकार के स्टॉल लगाए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक प्रतिभाग करने हेतु स्टॉलों की दरों में भी रियायत की गई है।

स्टॉलों की निम्न दरें निर्धारित की गई है-
शिल्पी स्टॉल- 20000.00 प्रति स्टॉल, पॉटरी वुड कार्निंग, टेराकोटा एवं ओपन स्टॉल- 25000.00 प्रति स्टॉल, सामिष स्टॉल (वेज फूड)- 30000.00 प्रति स्टॉल तथा निरामिष स्टॉल (नॉन वेज फूड)- 40000.00 प्रति स्टॉल निर्धारित किया गया है।

ताज कार्निवाल में आनेवाले आगन्तुकों के मनोरंजन का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा, जिसके अन्तर्गत प्रतिदिन सायं काल में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सुगम संगीत, नृत्य कला, लोक गीत, लोक नृत्य, जादुई खेल, आदि कार्यक्रमों को सम्मिलित किया गया है। नव रात्रि उत्सव के दृष्टिगत प्रत्येक दिन डांडिया उत्सव का भी आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे बैस्ट डांसिंग कपल, बैस्ट ड्रैस्ड कपल, बैटर बेबी शो आदि। उक्त के अतिरिक्त विभिन्न आकर्षक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन कराया जाएगा जैसे कि टैलेन्ट हन्ट, कुकरी प्रतियोगिता ड्राईंग प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आदि का आयोजन भी आगन्तुको को मेले में आने हेतु आकर्षित करेगा। यह आयोजन 10 नवम्बर 2023 तक अनवृत चलेगा।

इन्हें मिलेगा निशुल्क स्टॉल

इस महोत्सव के अन्तर्गत राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित शिल्पियों को सम्मान देने हेतु उन्हें स्टॉल निःशुल्क उपलब्ध कराये जाऐंगे।