उत्तर प्रदेश

डाइट में कला प्रदर्शनी सारंग 2023-24 का समापन


आगरा। जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान,आगरा में कला प्रदर्शनी सारंग 2023-24 का आयोजन हुआ । जिसका समापन मुख्य अतिथि माननीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आर. पी. शर्मा एवं श्री अंकित जी विभाग प्रचारक, उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डाॅ. इंद्र प्रकाश सिंह सोलंकी, उप प्राचार्य पुष्पा कुमारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गोंड के कर कमलों द्वारा सहभागिता प्रमाण पत्र वितरण कर किया गया।


स्वागतोपरांत सभी अथितियोंं के द्वारा सारंग कला प्रदर्शनी में डायट प्रवक्ता, बेसिक एवं माध्यमिक के अध्यापकों द्वारा प्रदर्शित 150 से अधिक कलाकृतियों का अवलोकन किया तत्पश्चात माननीय संयुक्त शिक्षा निदेशक. आर. पी. शर्मा ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि भारत की विभिन्न कलाओं का यहां संगम हुआ है जिसमें बिहार की मधुबनी पश्चिम बंगाल की मंडाना राजस्थान की कठपुतली मध्य प्रदेश की गोंड आर्ट उत्तर प्रदेश की साझी आदि कलाओं के माध्यम से शिक्षकों ने अपनी सुंदर प्रस्तुति दी है, जो छात्रों को हमारी संस्कृति से जोड़ने तथा अपने भावों को व्यक्त करने का एक अच्छा साधन है।

उप शिक्षा निदेशक डॉ. आई पी एस सोलंकी द्वारा सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों द्वारा बनाए गए सभी चित्रों कला क्राफ्ट और टीएलएम के माध्यम से स्कूली बच्चों को एक नया आयाम व दृष्टिकोण मिलता है। यह कला प्रदर्शनी कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी शिक्षकों के मनोभावों की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम बन रही है। इसके पूर्व में रंगाम्बर 2022-23 कला प्रदर्शनी हुई थी, जिसकी सफलता के बाद इस कला महोत्सव “सारंग 2023-24” का आयोजन किया गया है जिसने समस्त प्रतिभागियों को अपने भावों को व्यक्त करने का अवसर प्रदान किया।

जो बच्चों का संपूर्ण विकास करने में सहायक सिद्ध होगा। प्रत्येक कलाकृति को देखने के पश्चात भारतीय कला संस्कृति एवं शिक्षकों के नवाचारों को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गोंड जी ने सभी चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं एवं चयनित होने के लिए प्रोत्साहित किया और जिन प्रतिभागियों ने अपनी कलाकृति इस आयोजन में नहीं दे पाए उनको आगे प्रोत्साहित करते हुए प्रतिभाग करने के लिए आवाहन भी किया साथ ही वह अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच इस प्रदर्शनी को एक तनावमुक्ति का मंच प्रदान करने के लिए उप शिक्षा निदेशक जी का आभार व्यक्त किया

।कार्यक्रम प्रभारी डॉ. डी. के. गुप्ता ने आगरा जिले के सभी शिक्षकों एवं प्रवक्ताओं की कलाकृतियों को एक मंच प्रदान करते हुए कला संस्कृति एवं रीति रिवाज को शिक्षा से जोड़ते हुए जन-जन तक पहुंचाने का एक सरल माध्यम बताया। समस्त चयनित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए साथ ही साथ कार्यक्रम प्रभारी डॉ. डी. के. गुप्ता को सफल आयोजन हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।


कार्यक्रम का संचालन श्रीमती लक्ष्मी शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रवक्ता यशवीर सिंह, डॉ प्रज्ञा शर्मा, धर्मेंद्र गौतम, यशपाल सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, हिमांशु सिंह, शताक्षी कुशवाह, रंजना पांडे, रचना यादव, प्रभाकर शर्मा, मुकेश सिंहा , महेश जोशी, लाल बहादुर, गौरव भार्गव, अमित दीक्षित, आकांक्षा आदि समस्त स्टाफ, एवं डीएलएड प्रशिक्षु उपस्थित रहे।