संवाद। नूरूल इस्लाम
इतिहास में ये पहली बार हुआ है जब पत्रकारों के दफ्तर पर छापे मारे जा रहे है
कासगंज।महिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष श्रीमती दिव्या शर्मा ने अपने एक निजी बयान में कहा कि सम्मानित पत्रकारों के दफ्तर पर छापेमारी करना मतलब सीधे तौर पर लोकतंत्र का गला घोटना है उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कलम की आवाज़ को दफन करना लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहे जाने बाले मीडिया , प्रेस को भी केंद्र की तानाशाह मोदी सरकार नहीं बख्स रही , लोकतंत्र को संचालित करने में पत्रकारों को बड़ा योगदान होता है पर मोदी जी प्रेस ब सम्मानित पत्रकारों की आवाज़ को दबाने कुचलने पर पूरी तरह से आमदा है इससे ज्यादा शर्म की कोई और बात नही हो सकती , महिला जिलाध्यक्ष दिव्या शर्मा ने कहा कि पत्रकार बंधु जो अपनी कलम से समाज को एक नई दिशा देते है मोदी सरकार उस कलम को ही तोड़ देना चाहती है जो स्वक्ष लोकतंत्र के लिए किसी भी हाल में हितकारी नही है वे पत्रकार जिहोने अपनी कलम से सच्चई को जनता के सामने दिखाया फिर चाहे वह अभिसार शर्मा हो ,प्रसून वाजपेयी या रविश कुमार मोदी जी ने इन सब को सत्ता की धौंस में उनके काम से हटवा दिया या उन पर प्रतिबंध लगवा दिया उन्होंने कहा कि इतिहास में ये पहली बार हुआ है जब पत्रकारों के दफ्तर पर छापे मारी की जा रही है यह मोदी सरकार के कार्यकाल के एक काला अध्याय है जो हमेशा याद रखा जाएगा