कासगंज ।प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम साहब के निर्देश पर अल्पसंख्यक विभाग कासगंज द्वारा आज 6 अक्टूबर को पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी के द्वारा उर्दू को दूसरी राजभाषा दिया दिए जाने के संदर्भ में प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह में मदरसा मोहम्मद अब्दुल कलाम आजाद धान मिल रोड कासगंज पर किया गया अब्दुल कादिर जिया साहब मुफ्ती राशिद अहमद साहब कारी इकराम साहब कारी महमूद साहब चौधरी इमरान उद्दीन साहब मास्टर अब्दुल रूहानी साहब मास्टर उमर कालिन मास्टर इरफान अहमद आदि सम्मानित उर्दू शिक्षक मदरसे के मौलाना उर्दू पत्रिका उर्दू शायर आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
इस मौके पर जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष डाक्टर मुहम्मद मियां शहर अध्यक्ष शमसुद्दीन खान उर्फ एस एस खान जिला उपाध्यक्ष डॉ इरशाद अहमद डॉ इरफान साहब मुस्तकीम शहजाद कासिम इमरान इरफान आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।