आगरा। ताजगंज क्षेत्र की पारम्परिक श्री राम बारात शोभायात्रा विगत 67 वर्षों (1957) से संचालित होती चली आ रही है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष श्री राम बारात शोभायात्रा 13 अक्टूबर 2023 को सायं 5 बजे कटरा जोगीदास स्थित दाऊजी मन्दिर से प्रारम्भ होकर हनुमान पार्क, चौक थाना, छोटा बाजार, कसेरट बाजार, दखनाई गेट, चौराहा खद्दर भण्डार, नन्द्रा बाजार, पाकटोला, एम.पी. पुरा गुम्मट, श्यामलाल मार्ग होते हुए पुरानी मण्डी से श्री लोधेश्वर महादेव मन्दिर, ग्राण्ड मेरीक्यु होटल के पीछे, ताजनगरी फेस-2 स्थित जनकपुरी पर समापन होगा।
इस शोभायात्रा में 3 दर्जन झांकियां, 10 बैण्ड, 6 बग्घी रथ, काली का अखाड़ा, बोम्बे नासिक ढोल, खाटू श्याम जी का डोला, घोड़े, ऊंट, ताशे, ढोल, कैला मैया की झांकी, भगवान परशुराम जी की झांकी, राधाकृष्ण रासलीला आदि आकर्षण का केन्द्र होंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष हरी सिंह बघेल, उपाध्यक्ष रामचरन पोरवाल, मोहित राठौर, महामंत्री राकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रवीन दत्त शर्मा, श्यामबाबू सैनी, महेश प्रजापति प्रमोद कुमार झा, रामवीर फौजदार, ठा. विनोद सिंह, कुलदीप शिवहरे, नितिन सेंगर, राजकुमार वर्मा, राजकुमार गोस्वामी, रामू प्रजापति, राहुल वर्मा, महेश राजपूत, अमित सैनी, ओ.पी. जादौन, अंकुर झा, अंकित झा, नीरज राठौर आदि उपस्थित रहे। यह सारी जानकारी श्री राम बारात शोभायात्रा कमेटी के मीडिया प्रभारी चेतन अरोरा ने दी।