उत्तर प्रदेश

पाक्सो,महिलाओं एवं गैंगस्टर,माफियाओं के विरूद्ध अपराधों में प्रभावी पैरवी कर कराएं सजा -जिलाधिकारी

जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था/अभियोजन समिति की बैठक में वादों के निस्तारण व कृत कार्यवाही की हुई समीक्षा

आगरा। अभियोजन कार्य की समीक्षा बैठक आज जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जनपद के अभियोजन कार्य का शीर्षकवार विवरण प्रस्तुत किया गया तथा एससी,एसटी एक्ट, महिलाओं तथा पाक्सो, के मामले,गैंगस्टर,अपराधियों से संबंधित मुकदमों की प्रगति से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा यह निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन किये जाने वाले कार्यों की ई-प्रासीक्यूशन पोर्टल पर फीडिंग अवश्य की जाए तथा इसमें आने वाली समस्याओं से मुख्यालय को अवगत कराते हुए निराकरण किया जाए।

गैंगस्टर,पॉक्सों, एससी एसटी एक्ट इत्यादि में दोषमुक्त हुए मुकदमों में तुरन्त अपील करने तथा पक्षद्रोही गवाहों में विधि अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।महिलाओं के विरूद्ध मामलों में समयबद्व एजेण्डा तैयार कर शीघ्रता से अपराधियों को सजा दिलवाने के लिए निर्देशित किया गया।


बैठक में उपस्थित सहायक जिला शासकीय अधिवक्ताओं द्वारा विभिन्न विचाराधीन मुकदमों की जानकारी दी गयी तथा उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि मुकदमों के निस्तारण में किस प्रकार की बाधाएं आ रही है, जिसके कारण मुकदमों के निस्तारण में विलंब हो रहा है। विवेचना की कमियों को संबंधित पर्यवेक्षणीय अधिकारी को अवगत कराने के निर्देश दिये गये हैं ।
बैठक में अपर पुलिस आयुक्त केशव कुमार चौधरी एवं अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।