संवाद।शोएब कादरी एटा
एटा। समाजवादी आंदोलन के प्रसिद्ध नेता डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की 66,वीं बरसी समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर मनाई गई इस अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन समाजवादी पार्टी के ज़िला अध्यक्ष परवेज़ ज़ुबैरी की अध्यक्षता मे किया गया । सेमिनार को सम्भोधित करते हुऐ परवेज़ ज़ुबैरी ने कहा कि डॉक्टर लोहिया कहा करते थे कि ज़िंदा कोमे पांच साल इन्तिज़ार नहीं करती। उनके कहने का ये आशे था कि चुनाव पांच साल मे होते है। इस बीच अगर सत्ताधारी लोग ज़ुल्म करते हैं तो हमें पांच साल का इन्तिज़ार न करके सत्ता के खिलाफ सिविल नाफरमानी आंदोलन छेड़ देना चाहिए । डॉक्टर लोहिया ने संसद मे ये कहकर देश वासियो का ध्यान अपनी और आकर्षित कर लिया था । कि भारत के एक आम आदमी की रोज़ाना की आमदनी मात्र तीन आना हैं। जब कि प्रधानमंत्री के कुत्ते पर तीन रूपये रोज़ का खर्चे आता हैं। जंगे आज़ादी मे भी लोहिया का बड़ा योगदान है। वो अनेको बार जेल गए प्रदेश अल्पसंख्यक सभा के उपाध्यक्ष इंजी नूर मोहम्मद ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई मे भी डॉक्टर लोहिया कई बार जेल गए, मेजर डॉक्टर आशीष शाक्य ने कहा कि लोहिया को असली श्रद्धांजलि ये ही होंगी । जब हम आगामी लोक सभा चुनाव मे सपा उम्मीदवार को जिता दें ।सेमिनार को रणजीत सिंह यादव, शशांक यादव, विनोद यादव, जसवीर सिंह,भानुप्रताप, पुष्पलता, सुखवंन्द्र,छोटू,फहीम उद्दीन वारसी,अनिल प्रधान, डॉक्टर सतीश विनोद यादव, सत्यवीर दिवाकर, वज़ीर सिंह यादव, आकाश यादव,सरफराज़, धीरेन्द्र सिँह,सर्वन्द्र यादव,संदीप यादव आदि ने भी सम्भोधित किया। संचालन जिला महासचिव भूपेंद्र प्रजापति ने किया इस अवसर पर समीउल्ला,मोनू, बबलू चौधरी, मुमताज़, तिलकेंद्र मिश्रा आदि मौजूद थे।