अन्य

स्काउट में नालंदा एवं गाइड वर्ग में सूरजमुखी टोली ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

आगरा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड द्वारा आयोजित पांच दिवसीय स्काउट गाइड कैंप का समापन हुआ। समापन के अवसर से पूर्व सभी प्रशिक्षुओं द्वारा सुंदर-सुंदर टेंट एवं तंबू का निर्माण, बिना बर्तन के भोजन, विभिन्न गैजेट्स आदि का निर्माण किया गया। जिसमें स्काउट वर्ग में नालंदा टोली ने प्रथम, सरदार भगत सिंह टोली ने द्वितीय एवं राजगुरु टोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि गाइड वर्ग में सूरजमुखी टोली ने प्रथम, रेन्बो टोली ने द्वितीय एवं पद्मावती टोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


इस अवसर पर बोलते हुए उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य डायट आगरा डॉ इंद्र प्रकाश सिंह सोलंकी ने कहा कि स्काउट न केवल हमें विपरीत परिस्थितियों में जीना सिखाता है बल्कि मितव्ययी , प्रकृति प्रेमी अनुशासित एवं समयबद्ध बनने की प्रेरणा भी देता है। समापन के अवसर पर शिविर के प्रशिक्षक लाखन सिंह, कमल सिंह एवं भावना सिंह एवं प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रशिक्षुओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
निर्णायक मंडल के भूमिका का निर्वहन प्रवक्ता यशवीर सिंह, डॉ मनोज वार्ष्णेय, कल्पना सिन्हा, एवं डा प्रज्ञा शर्मा ने निभाई ।कार्यक्रम के संयोजक प्रवक्ता हिमांशु सिंह एवं दीपा गौतम ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता डॉ. मनोज वार्ष्णेय ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेन्द्र कुमार, प्रवक्ता अनिल कुमार, धर्मेंद्र गौतम,रचना यादव,रंजना पांडे, पुष्पेन्द्र सिंह, लक्ष्मी शर्मा, यशपाल सिंह, डा. दिलीप गुप्ता,शताक्षी कुशवाह, मुकेश सिन्हा, प्रभाकर शर्मा , लाल बहादुर, प्रबल सिंह, गौरव भार्गव, अमित दीक्षित सहित समस्त डायट स्टाफ मौजूद रहा।