राजस्थान

फिलिस्तीन के मुसलमानों पर हो रहे जुल्म व सितम के खिलाफ व अमन व अमान के लिए दुआ

संवाद – मो नज़ीर क़ादरी
अजमेर। अज़मेर में विश्व प्रसिद्ध महान सूफी हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती (र.अ.) के आहता-ए-नूर में फिलिस्तीन के मुसलमानों पर हो रहे जुल्म व सितम के खिलाफ व वहां पर अमन व अमान के लिए अंजुमन सैयदजादगान खुद्दामे ख्वाजा साहब की तरफ से दुआँ का जलसा रखा गया।अंजुमन सैयदजादगान के अध्यक्ष अल-हाज सैयद गुलाम किंवरिया साहब ने दुआ-ए-खैर की।
इस प्रोग्राम में हाजी सैयद कलीमुद्दीन चिश्ती, उपाध्यक्ष अंजुमन व सैयद सरवर चिश्ती, सैक्रेट्री अंजुमन, सैयद अब्दुल हक चिश्ती (मुन्ना सरकार), हाजी सैयद मोहम्मद समी उस्मानी, हाजी सैयद इमरान चिश्ती, सैयद गफ्फार हुसैन काजमी, सैयद अल्तमश हुसैन संजरी, हाजी सैयद रईस मोहम्मद, सैयद शाकिर अली आदि मेम्बर अंजुमन मौजूद थे।
सैकेट्री अंजुमन सैयद सरवर चिश्ती साहब ने महात्मा गांधी की बातों को कोट करते हुए कहा कि फिलिस्तीन उसी तरह से अरबो का है जिस तरह से इंग्लैण्ड अंग्रेज़ो का है, फ्रान्स फांसीसियों का है और इसका समर्थन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहर लाल नेहरू पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने भी किया है।