आगरा। थाना शाहगंज के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र आज़मपाड़ा रेलवे लाइन में मिले युवक के शव के मामले ने आज नया मोड़ ले लिया है। मृतक के परिजनों ने आज समाजसेवी और सशक्त महिला सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष शबाना खंडेलवाल के नेतृत्व में हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। परिजनों की दी गई तहरीर पर एसीपी ने मामला दर्ज कर गंभीर रूप से जांच करने के आदेश दिए हैं। इस बारे में और जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि पृथ्वी नाथ चौकी थाना शाहगंज अकबरी मस्जिद सौदागर वाली गली निवासी सलमान जो लगभग 24 वर्ष का था। 15 अक्टूबर को शाम चार बजे अपने घर से निकला था।
उसके बाद वाला नहीं आया। 16 अक्टूबर की दोपहर जानकारी मिली की रेलवे लाइन पर एक शव मिला है। शिनाख्त के बाद शव सलमान का निकला उसकी हत्या की गई है। साथ ही समाजसेवी शबाना खंडेलवाल ने बताया कि मृतक के पिता अनीस खान और मां रुखसाना बेगम का कहना था कि उसके बच्चे की हत्या हुई है या तो किसी ने दुश्मनी में मारा है या फिर प्रेम प्रसंग का कोई मामला है जिसको पुलिस एक्सीडेंट बनाने की कोशिश कर रही है। आज हमने जाकर उन लोगों से बात की है प्रशासन से बात की और इस मामले में मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है।
और पुलिस से मांग की गई है कि इस मामले को गंभीरता से लेकर इसकी जांच की जाए और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए क्योंकि सलमान अपने घर का अकेला कमाने वाला लड़का था उसकी इस तरह के निर्मम हत्या से सारे मुस्लिम समाज के लोग आहत हैं । हमें एसीपी मैडम ने दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच होगी।