आवास विकास कालोनी में पहली बार सजाया गया है मां दुर्गा का पांडाल बुधवार को हुआ भव्य सुंदरकांड
आगरा। नवरात्रि का उत्सव आवास विकास में पहली बार नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी और आवास विकास भक्तमंडल के सहयोग से मां दुर्गा के नवरात्रि के नौ दिनों में यह उत्सव पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है.नवरात्रि में मां दुर्गा के उपासक प्रत्येक दिन शक्ति की अलग-अलग रूपों की पूजा करते हैं, लेकिन कहते हैं कि अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता हनुमान जी और काल भैरव का पूजा के बिना वो फल नहीं मिल पाता.भक्तों का उत्साह इस आयोजन में भाग लेने को लेकर देखते ही बन रहा था आरती के मुख्य अतिथि प्राचीन काली बाड़ी मंदिर महंत संतोष शर्मा,अभिषेक पाराशर मंहत प्राचीन रावली महादेव,निक्की भगत मंडली द्वारा डमरू जागरण पूजा अर्चना कराई गई.
श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसायटी अध्यक्ष सयोजक ने कहा कि हनुमान जी को देवी शक्ति का परम भक्त के साथ माना जाता है कि देवी दुर्गा और हनुमान जी में माता और पुत्र का संबंध है.इसी कारण देश के शक्तिपीठों में हनुमान जी की विशेष रूप से पूजा होती है।मनीष शर्मा, हरेंद्र शर्मा (वि.हि.प) सत्संग समिति ने कहा कि कलियुग में भगवान का नाम लेने से ही मनुष्य भवसागर पार हो सकता है।उन्होंने कहा कि प्रभु नाम के स्मरण मात्र से ही समस्त पाप कट जाते हैं।उन्होंने कहा कि सुंदरकांड बजरंगबली की अराधना है। इसके पाठ करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं।
विश्व के कल्याण की भावना से मानस मंडली कार्यक्रम में आयोजन कमेटी के डॉ मदन मोहन शर्मा सयोजक,लंकेश दीपक सारस्वत आयोजक,गब्बर राजपूत व्यवस्थापक,अरुण श्रीवास्तव स्वागताध्यक्ष,नकुल सारस्वत,भगवान दास गोयल,भीकम चंद्र बिंदल,संतोष पांडे, ज्वाला राठौर,कुलदीप तोमर,दीपू चौहान,महेंद्र सिंह रावत,अम्बिका,आदि सदस्यों सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।