संवाद – सादिक जलाल (8800785167 )
नई दिल्ली। सूरज एण्ड देव प्रोडक्शन द्वारा फिल्म प्रसिद्ध अभिनेता मुनेश्वर साहनी और अभिनेत्री श्रेयांशी सिंघानिया के सौजन्य से शनिवार को एसएसएस स्टूडियो निर्माण विहार दिल्ली में भव्य गीत संगीत डांस शो का आयोजन किया गया जिसमें देश के प्रख्यात गीतकार संगीतकार फिल्म कलाकार शामिल हुए। मुख्य अतिथि भाजपा के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष और श्री गणेश सेवा मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र लड्डा विशिष्ट अतिथि सेवा सदन के अध्यक्ष चौधरी मंगल सिंह, राष्ट्र गौरव नरेंद्र शर्मा, गिरधारी लाल, बीजेपी नेता राजवर्धन आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर वाटर स्पोर्ट्स क्लब सोनिया विहार के अध्यक्ष केपी सिंह, डा पूनम शर्मा, विनोद भारद्वाज सुदर्शन, राजेश शर्मा बृजवासी, गीतकार सुनील सक्सेना, ज्योतिष विशेषज्ञ हिना शर्मा, मॉडल श्वेता, दैनिक जागरण के सादिक, मिली सिंह, पत्रकार कमल सिंह नेगी, पत्रकार प्रवीण, कौशल कुमार, कृष्णा ठाकुर, किशोर, विनय आदि को समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। स्पोर्ट्स क्लब के राष्ट्रीय खिलाड़ी को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि सूरज एण्ड देव द्वारा अनेक टीवी सीरियल और फिल्मों का निर्माण किया गया और नए कलाकारों को बड़ा मंच प्रदान कर रहा है। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि का चीफ गेस्ट महेंद्र लड्डा ने कहा कि मुझे खुशी है कि नए युवक युवती मॉडलिंग और फिल्मों के क्षेत्र में सफल हो रहे हैं। श्री महेंद्र लड्डा ने सम्मान के लिए आयोजकों को आभार व्यक्त करते हुए मॉडलिंग और फिल्मों में अग्रसर श्रेयांशी सिंघानिया और फिल्म स्टार मुनेश्वर साहनी को सभी प्रकार से सहयोग करने का आश्वासन दिया। राज वर्धन ने 21000 रुपए का चेक देने की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि सेवा सदन के महामंत्री चौधरी मंगल सिंह ने बताया कि आज के पांच साल पहले मीडिया में कार्यरत श्रीयांशी अपने पिता राम प्रसाद पत्रकार के साथ मिली थी और वर्तमान में श्रेयांशि सिंघानिया संघर्ष करती हुईं सफल टीवी सीरियल कलाकार हैं। श्री मंगल सिंह ने श्रेयांशी और उनके पिता को विशेष रूप से अशिर्वचन दिया। राजा भार्गव ने मंच को संभाल कर पुरे कार्य को सफल किया। मंगल सिंह ने कहा, हवा पानी भोजन की अनियमितता प्रदूषण ही सभी बीमारियों का प्रमुख कारण है और उसका उचित सेवन से ही सभी रोगों से निदान संभव है।