उत्तर प्रदेश

ब्रज की संस्कृति से लोगों को जोड़ रहा है रास गरबा

  • एडीए और आईडीएफ के आयोजन में पाॅचवें दिन कर्नल ब्राइडलैंड पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बांधा समां
  • देर रात चले आयोजन में शामिल सेकंडों शिक्षकों एवं छात्रों दी गरबा की सामूहिक प्रस्तुति

आगरा। इनक्रेडिबल ताज कंसर्ट के अंतर्गत आगरा डवलपमेंट फाॅउंडेशन (आईडीएफ) द्वारा आयोजित ‘नवरात्रि रास गरबा’ के द्वितीय संस्करण में पाॅचवें दिन भारी सख्या में लोग पहुचें जिनमें शिक्षक व छात्रों के अलावा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन सिटी मजिस्ट्रेट आगरा आनंद कुमार सिंह, पूर्व विधायक महेश गोयल, डीजीसी रिवेन्यू एड. अशोक चौबे एवं कर्नल ब्राइडलैंड पब्लिक स्कूल के निदेशक कर्नल अपूर्व त्यागी ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट आगरा आनंद कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में आयोजन की सराहना की।


उन्होंने कहा कि रास गरबा एक अच्छी पहल है यह गरबा हमें बृज की पुरातन संस्कृति से जोड़ने का कार्य भी कर रहा है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक महेश गोयल, कर्नल ब्राइडलैंड पब्लिक स्कूल के निदेशक कर्नल अपूर्व त्यागी ने गरबा की बेहतरीन प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। डांस कोरियोग्राफर प्रियंक धाकड़ और उनकी टीम ने शिक्षक व छात्रों के साथ सामूहिक प्रस्तुतियां देते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर आर्कषित किया। ढोल व नगाडों की धुन पर प्रतिभागियों ने गरबा डांडिया प्रस्तुत कर माहौल खुशनुमा बना दिया।


कार्यक्रम का संचालन अविनाश वर्मा ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन एडीएफ के अध्यक्ष पूरन डावर और अशोक ग्रुप की चेयरमैन डाॅ. रंजना बंसल ने किया। अतिथियों का स्वागत ब्राइडलैंड पब्लिक स्कूल की निदेशक दीपिका त्यागी, प्रधानाचार्या रूबीना खानम एवं उप प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह चाहर ने किया। आयोजन के प्रबंधन में प्रमुख भूमिका कर्नल ब्राइडलैंड पब्लिक स्कूल के (नृत्य शिक्षक) राजेश कुमार और संयोगिता, (शिक्षक) विकास एवं विवेक द्विवेदी की रही।

कल होगी प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल की प्रस्तुति
रास गरबा के छठवें दिन प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के शिक्षक व छात्रों की प्रस्तुतियां होंगी प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डाॅ. सुशील गुप्ता ने कहा कि इस आयोजन के लिए शिक्षक व छात्रों ने बड़ी गरमजोशी के साथ तैयारियों को अंतिम रूप दिया है। कल होने वाले आयोजन में शिक्षक व छात्रों का हुनर देखने को मिलेगा।