उत्तर प्रदेश

यहां पंजीकरण करने पर केंद्र एवम राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है विशेष अनुदान क्लिक कर जानिए प्रक्रिया

यूपीसीडा ने उद्यमियों को कौशल भारत कुशल भारत योजना के लिए किया प्रोत्साहित

आगरा 20 अक्टूबर। उ0प्र0 सरकार के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना (सीएम.ए.पी.एस.) कौशल भारत कुशल भारत के अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यालय, यूपीसीडा, आगरा द्वारा भारत सरकार की राष्ट्रीय शिक्षुता संवर्धन योजना (एनएपीएस) और मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना (सीएमएपीएस) की योजना को प्रशुक्षता के तहत पंजीकरण कराये जाने हेतु दिनांक 19.10.2023 को औद्योगिक क्षेत्र ईपीआईपी, आगरा एवं 20.10.2023 को औद्योगिक क्षेत्र सिकन्दरा साईट ए, बी, सी तथा औद्योगिक क्षेत्र फाउण्ड्रीनगर, आगरा में कैम्प का आयोजन किया गया।

जिसमें सी. के. मौर्य, क्षेत्रीय प्रबन्धक ने बताया कि प्रधानमंत्री, भारत सरकार से 25 प्रतिशत अधिकतम रू0 1500 एवं मुख्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार के रू0 1000.00 का अनुदान पंजीकरण कराने पर दिया जा रहा है। यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में इस योजना के लिए उद्यमियों को प्रेरित किया जा रहा है।विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में कैंप लगाकर इस संबध में उद्यमियों को जागरूक किया जा रहा है।इसी क्रम में यूपीसीडा आगरा ने सिकन्दरा फैक्ट्ररी ऑनर्स एसोसियेशन आगरा, ईपीआईपी एक्सपोर्टस एसोसियेशन आगरा ,आयरन फाउंड्री एसोसियेशन एवं फाउण्ड्रीनगर उद्योग संघ के साथ मिलकर सरकार की कल्याणकारी योजना की जानकारी दी।


इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा आगरा,सी. के. मौर्य,
सिकन्दरा फैक्ट्री ऑनर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष मुकेश कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह सोवती, आगरा आयरन फाउंड्री एसोसियेशन अध्यक्ष अमर मित्तल ,फाउण्ड्रीनगर उद्योग संघ अतुल गुप्ता, एवं उद्यमीगण मौके पर उपस्थित रहे।