उत्तर प्रदेश

पांच दिवसीय लीडरशिप एवं टीम बिल्डिंग पर प्रबंधन विकास कार्यक्रम के समापन

आगरा। सेठ पदम चन्द प्रबंधन संस्थान आगरा में एमएसएमई विकास कार्यालय के सहयोग से आयोजित दिनांक 17 से 21 अक्टूबर 2023 तक पांच दिवसीय लीडरशिप एवं टीम बिल्डिंग पर प्रबंधन विकास कार्यक्रम का समापन आज मुख्य अतिथि डॉ. अनुराग शर्मा उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षा परिषद, उपनिदेशक एमएसएमई बृजेश कुमार यादव आईईडीएस, पदम चन्द जैन प्रबंधन संस्थान के निदेशक प्रो. बृजेश रावत, एमएसएमई सहायक निदेशक डॉ. मुकेश शर्मा आईईएस के द्वारा फैकल्टी मेम्बर की उपस्थिति में प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर संपन्न किया गया ।

मुख्य अतिथि डॉ. अनुराग शर्मा ने बताया, भारत 65% युवा की आबादी वाला देश है, यह कार्यक्रम भी युवाओं का है, सरकार युवाओं के हित में कार्य कर भविष्य का अच्छा भारत बनाना चाहती है, इस प्रकार के प्रशिक्षण से अच्छे लीडरशिप विकसित होगी जी उद्यम क्षेत्र में अच्छा कार्य कर सकेंगे। नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में अभी आवश्यक सुधार कुछ समय पश्चात परिलक्षित होंगे, नई शिक्षा नीति रोजगारपरक है और इसमें कौशल से संबंधित विषयों को भी रखा गया है।

युवाओं को अपने विषय क्षेत्र में सिद्धि प्राप्त करने वाले जैसे विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अंबानी अडानी को देखकर प्रेरणा लेनी चाहिए उद्यम क्षेत्र में कार्य करने वाले लीडरशिप में गहन अवलोकन, सीखने की कोशिश, आत्म विश्लेषण, सकारात्मक होना आवश्यक है। उपनिदेशक बीके यादव ने बताया की जिस प्रकार छोटा बच्चा तीन पहिया की गाड़ी से चलना सिखाती है और बाद में साइकिल, मोटरसाइकिल या अन्य चार पहिया चलाना सीखता है उसी प्रकार से उद्यम क्षेत्र में उद्यमी छोटे से शुरुआत करके बड़ा बनता है।

कार्यालय द्वारा उद्यमिता एवं कौशल विकास कार्यक्रम, जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। टीम निर्माण से आज भारत चांद के दक्षिणी ध्रुव पर भी पहुंचा है।नौकरी करने वाला व्यक्ति धनवान नहीं बन सकता केवल दाल रोटी की प्राप्त कर सकता है जबकि उद्यम क्षेत्र में कार्य करने वाला व्यक्ति आर्थिक रूप से ऊंचा स्थान प्राप्त कर सकता है।


डॉ. मुकेश शर्मा ने बताया कि एमएसएमई विभाग द्वारा कौशल एवं उद्यमिता विकास योजना के अंतर्गत प्रबंधन विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उद्यम क्षेत्र में कार्य करने वाले विद्यमान एवं भावी सुपरवाइजर / मैनेजर / उद्यमी की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाते हैं |
एक मैनेजर अपने साथ में कार्य करने वाले व्यक्तियों को टीम भावना से जोड़कर और उनका नेतृत कर अपने उद्यम को अच्छी ऊंचाइयों तक ले जा सकता है | इस कार्यक्रम में पॉच दिन के व्याख्यान तीन विश्वविद्यालय के नामी प्रोफेसर्स ने प्रशिक्षणार्थियों के मध्य दिए |

फीडबैक के रूप में प्रशिक्षणार्थी नीरज सिंह, हरजिंदर सिंह फैकल्टी की ओर से प्रो. मनु कान्त शास्त्री ने चार व्यक्त किये। डॉ. श्वेता चौधरी ने अपने स्वागत अधिवेशन अतिथियों एवं सभी गणमान्य अतिथियों, प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत किया।
धन्यवाद ज्ञापन प्रो. बृजेश रावत ने दिया संचालन प्रो. सीमा सिंह ने किया। डॉ. रचिता शर्मा, डॉ. स्वाति माथुर, डॉ. श्वेता गुप्ता, डॉ. रुचिरा प्रसाद, डॉ. कृष्ण कुमार पचौरी, श्री आशीष चतुर्वेदी, डॉ. युधिष्ठिर सिंह, सुनील कुमार पांडे आदि की उपस्थित रहे।