उत्तर प्रदेश

उद्यमियों और श्रमिको को उचित दर पर मिलेगी खान पान की सुविधा यहां खुली ये कैंटीन

यूपीसीडा, ईपीआईपी सिकन्दरा में प्रेरणा कैन्टीन का उद्घाटन

आगरा। उ0प्र0 सरकार द्वारा महिलाओं को उ०प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, लखनऊ के अन्तर्गत आजीविका प्रदान किये जाने की मुहिम के तहत मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यूपीसीडा कानपुर मयूर महेश्वरी के दिशा-निर्देशों के अनुसार क्षेत्रीय कार्यालय, उ0प्र0 राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण, ईपीआईपी, शास्त्रीपुरम, सिकन्दरा आगरा के प्रशासनिक भवन में प्रस्तावित “प्रेरणा कैन्टीन” का उद्घाटन बिचपुरी ब्लाक के ब्लाक प्रमुख श् सोनू दिवाकर, एडी०ओ० ए०जी० ए०डी०ओ० आई०एस०बी० राजेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा आगरा सी०के० मौर्य, सिकन्दरा फैक्ट्री ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह सोवती, उद्यमीगण एवं कैन्टीन की संचालिका सहित अन्य महिलाओं की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया गया।

उक्त कैन्टीन के संचालन से क्षेत्रीय कार्यालय, यूपीसीडा, सिकन्दरा आगरा के अन्तर्गत औद्योगिक क्षेत्र इपीआईपी, सिकन्दरा साइट ए बी एवं सी के उद्यमियों तथा श्रमिकों को उचित दर पर बेहतर खान-पान की सुविधा उपलब्ध होगी। उ0प्र0 सरकार की उक्त योजना के तहत उत्तर प्रदेश में महिलाओं को रोजगार प्रदान किये जाने से आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बनने हेतु प्रेरणा मिलेगी। इस उद्घाटन में डी.एम.एम. मयंक सिंह, डी.एम.एम. दिलीप सिंह, श्रीमती रेखा सिसोदिया, दुर्गेश कनौजिया तथा कैन्टीन की संचालिका श्रीमती विमलेश, अंजू एवं गुड़िया उपस्थित रहीं।