विभिन्न जनपदों से 115104 परीक्षार्थियों का होगा आगरा आगमन
आगरा के 38015 परीक्षार्थियों का बाहर जनपदों में है परीक्षा केंद्र
आगरा। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की पीईटी लिखित परीक्षा 2023, दिनांक 28 एवं 29 अक्टूबर को आयोजित है जिसमें आगरा में स्थित परीक्षा केंद्रों पर विभिन्न जनपदों से 115104 परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र है ,एवं आगरा जनपद के 38015 परीक्षार्थियों का बाहर जनपदों में परीक्षा केंद्र पड़ा है।इन पीईटी परीक्षार्थियों के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम आगरा क्षेत्र ने 234 बसों की पालीवार विशेष व्यवस्था की है। बस स्टेशनों पर सभी मूलभूत आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। 24 घंटे उपाधिकारी/स्टेशन प्रभारी तैनात रहेंगे।
आगरा क्षेत्र से इस परीक्षा की नोडल अधिकारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक ममता सिंह मो. नंबर 87260 05028 बनाई गई है। आईएसबीटी पर आर एस चौधरी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक फोर्ट ,मो. नंबर 8726005029 एवं महेन्द्र सिंह,सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ताज डिपो मो. नंबर 87260 05030, बिजली घर बस स्टेशन पर राजीव यादव सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक फाउंड्री नगर मो. नंबर 8726005032 एवं ईदगाह बस स्टेशन पर राजेन्द्र सिंह सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ईदगाह मो. नंबर 8726005031 परीक्षा की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।