उत्तर प्रदेश

मुस्लिम परिवार 40 साल से बना रहा है आगरा का विशाल रावण कौन बनाता है रावण,कितना लगता है समय कैसे होता है तैयार सभी सवालों के मिलेंगे जवाब करिए ख़बर क्लिक

आगरा। रामलीला कमेटी का 100 फुट ऊंचा रावण आज रात को जलाया जलेगा। उससे पहले आतिशबाजी की प्रतियोगिता होगी। उसमें आतिशबाज अपनी तरह की आतिशबाजी दिखाएंगे। जिसमें भारत का नक्शा, जी 20 ,राम सीता,राममंदिर जैसे कई दृश्य दिखाएं जायेगे। आगरा के इस सबसे बड़े रावण को मथुरा के रहने वाले अमीर खान का परिवार पिछले 40 साल से तैयार करता आ रहा है। टाइम ऑफ ताज से बात करते हुए उन्होंने बताया कि राम लीला कमेटी के लिए उनका परिवार ही रावण मेघनाद,कुंभकरण के पुतले तैयार करता आ रहा है।

40 साल से मुस्लिम परिवार तैयार करता आ रहा है आगरा रावण

मथुरा के रहने वाले अमीर खान का परिवार पिछले 40 सालों से रामलीला कमेटी का रावण ,मेघनाद,कुंभकरण का पुतला बनाता आ रहा है। इन पुतलों के अलावा लंका,चील ,गिद्ध सभी बनाते हैं।उनके साथ तोफीक,जफर अली,नवाब खान,सामी,ओली रावण बनाते है। इन तीनों पुतलों करीब एक से डेढ़ लाख रुपए का खर्च आया है। इनको बनाने में हमें लगभग 40 दिन का समय लगता है।

100 फुट का है आगरा के रावण का पुतला

रामलीला कमेटी आगरा का रावण इस बार 100 फुट का बनाया गया है। जो सबसे लंबा है। इनको बनाने वाले कारीगरों का कहना है कि इसको बनाने में करीब एक महीने से ज्यादा समय लग जाता है। रात दिन मेहनत के बाद समय से तीनों पुतले बनाए जाते हैं।

इन चीजों से बनता है रावण,मेघनाद और कुंभकरण का पुतला

रावण ,मेघनाद,कुंभकरण तीनों के पुतले बनाने में। बांस,रद्दी, रंगीन कागज़ का प्रयोग किया जाता है। इसके बाद लाइट वाला कारीगर इसमें लाइट लगता है। लाइट के कार्य के बाद आतिशबाज कुछ पटाखे भी लगाते हैं।

रावण दहन से पहले होगी आतिशबाजी प्रतियोगिता

रावण दहन से पूर्व रामलीला मैदान में विशाल आतिशबादी प्रतिगोतिया होगी। जिसने आतिशबाज अपने अपने अलग अलग आइटम पेश करेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इस आगरा के फतेहाबाद के सईद खान ने बताया कि देर रात को रावण दहन के बाद आतिशबाज़ी होगी। दो लोगों के बीच में हमनें जी 20 ,राम सीता,राम मंदिर जैसे कई आइटम तैयार किए हैं।