मनोरंजन

गोवा में 20 से 28 नवंबर तक होगा 54वाँ भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह

नई दिल्ली। 54वें भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह के भारतीय पैनोरमा खंड के लिए 25 फीचर और 20 गैर-फीचर फिल्‍मों का चयन किया गया है। इस वर्ष भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह का आयोजन गोवा में 20 से 28 नवंबर तक होगा।
फिल्‍म समारोह के दौरान दिखाई जाने वाली फीचर फिल्‍मों में मलयालम की अट्टम, बंगाली फिल्‍म अर्धांगिनी, हिन्‍दी फिल्‍म ढाई आखर और कन्‍नड की कन्‍तारा शामिल हैं। वहीं गैर-फीचर फिल्‍मों में अंग्रेजी की 1947-ब्रेग्जिट इंडिया, हिंदी की बासन और मराठी की उत्‍सवमूर्ति शामिल हैं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि फिल्‍म समारोह में फीचर फिल्‍मों के प्रदर्शन की शुरुआत अट्टम फिल्‍म से होगी, जबकि गैर-फीचर फिल्मों में सबसे पहले मणिपुरी भाषा की एंड्रो ड्रीम्‍स दिखाई जाएगी। राष्‍ट्रीय फिल्‍म विकास निगम की ओर से आयोजित भारतीय पैनोरमा खंड का उद्देश्‍य निर्धारित नियमों और प्रक्रिया के आधार पर उत्‍कृष्‍ट फीचर और गैर-फीचर फिल्मों का चयन करना है।