आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत शहीद स्मारक, संजय प्लेस में होगा भव्य कार्यक्रम का आयोजन, पर्यटन विभाग द्वारा दिखायी जायेगी लघु फिल्म
पर्यटन, संस्कृति एवं शिक्षा विभाग के समन्वय से राष्ट्र भक्ति पूर्ण होगा आयोजन, सी0आर0पी0एफ0 और पुलिस वैण्ड की होगी प्रस्तुति,
स्थानीय संगीतकारों, गीतकारों एवं स्कूली बच्चों की आयोजित होंगी मनमोहक प्रस्तुतियां
आगरा। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश के अन्तर्गत दिनांक 26 अक्टूबर 2023 को शहीद स्मारक, संजय प्लेस में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। दिनांक 26 अक्टूबर 2023 को कार्यक्रम में सायं 04ः30 बजे से 04ः35 बजे तक पर्यटन विभाग द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव पर आधारित लघु फिल्म तथा सायं 04ः45 बजे से 04ः50 तक मेरा माटी मेरा देश पर अधारित लघु फिल्म दिखाई जायेगी।
सायं 04ः35 से 04ः45 बजे तक वीरो/शहीदों का बन्दन कार्यक्रम आयोजित होगा। तत्पश्चात सायं 04ः50 बजे से 05 बजे तक पर्यटन विभाग, संस्कृति विभाग एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के समन्वय से राष्ट्र भक्ति सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। सायं 05 बजे से 05ः15 बजे तक पर्यटन विभाग, संस्कृति विभाग एवं जिला युवा कल्याण व बेसिक शिक्षा विभाग के समन्वय से राष्ट्र भक्ति पूर्ण आयोजन, सी0आर0पी0एफ0 और पुलिस वैण्ड की प्रस्तुति तथा स्थानीय संगीतकारों, गीतकारों एवं स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियां आयोजित की जायेगी।
इसी क्रम में सायं 05ः15 बजे से 05ः30 बजे तक महानुभावों के भाषण व सायं 05ः30 बजे जिला युवा कल्याण द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया जायेगा। उप निदेशक पर्यटन अधिकारी/क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, आगरा तथा संस्कृति विभाग आगरा द्वारा स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त, 2023 के आयोजन की भाँति शहीद स्मारक पर मंच सज्जा सहित समस्त कार्यक्रम/व्यवस्थाएँ सम्पादित करेंगे, इसके साथ ही अमृत कलश यात्रा में लखनऊ तथा दिल्ली जाने वाले स्वयं सेवकों के लिये लेपल कार्ड तथा पारम्परिक वेशभूषा/अंग वस्त्रों की व्यवस्था करेंगे।