उत्तर प्रदेश

मारहरा मे किया गया रावण दहन

संवाद। शोएब कादरी

एटा ।जनपद के कस्बा मारहरा में दशहरे के अवसर पर हिंदू- मुस्लिम एकता के बीच बुराई के प्रतीक रावण का पुतला दहन किया गया। इससे पूर्व कस्बा में दशहरे की शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारम्भ पूर्व चेयरमेन परवेज जुबैरी एंव पूर्व विधायक अमित कुमार ने संयुक्त रूप से किया । शोभायात्रा रामलीला ग्राउंड से शुरू होकर मोहल्ला कायस्थान, पैंठ, पिदौरा अड्डा, बड़ा बाजार आदि स्थानों में भृमण करती हुई मिरहची रोड स्थित एमजीएचएम मैदान पर पहुंची। शोभायात्रा में शामिल काली का अखाड़ा और ऊंचा रावण का पुतला आकर्षण का केन्द्र बना रहा। कस्बा से लेकर मैदान तक रामादल और रावणदल के बीच काफी देर तक रोमांचकारी युद्ध हुआ। बाद में पूर्व चेयरमेन परवेज जुबैरी एंव पूर्व विधायक अमित कुमार ने द्वारा संयुक्त रूप से भगवान श्रीराम का अग्निवाण प्रज्ज्वलित किया गया। अग्निवाण लगते ही रावण का पुतला धूं- धूं कर जल उठा। पुतले में लगी आतिशबाजी की गगनभेदी आवाज से समूचा मैदान गूंज उठा। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष शशिप्रभा और चेयरमैन प्रतिनिधि धीरेंद्र सिंह ,एसओ सत्यपाल सिंह, प्रेमचन्द्र साहू, अरविंद गोयल, संजीव गोयल,गौरव गुप्ता,राहुल साहू, बबलू चैधरी,भानु सिंह,एंव बड़ी संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।