देश विदेश

इजराइल और हमास के बीच जारी जंग में 3 हजार फिलिस्तीनी बच्चे मारे गए

नई दिल्ली। इजराइल और हमास के बीच जारी जंग जारी है। इजराइली सेना ने गाजा में 250 जगहों पर हमला किया है। इस दौरान उन्होंने हमास के ठिकानों, कमांड सेंटर, सुरंगों और रॉकेट लॉन्चर्स को निशाना बनाया। IDF ने बताया है कि उनके हमले में हमास का रॉकेट मैन हसन अल अब्दुल्लाह मारा गया है।
उत्तरी गाजा से इजराइल की तरफ दागे जाने वाले रॉकेट्स की जिम्मेदारी अब्दुल्लाह के पास थी। इजराइली खुफिया एजेंसी शिन बेत ने IDF को उसके ठिकानों की जानकारी दी थी। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक आज कुछ ही घंटों में इजराइल ने दक्षिणी गाजा में 48 जगहों पर एयर स्ट्राइक की हैं।
इनमें 481 लोगों की मौत हो गई। ये वो लोग हैं जो इजराइल की उत्तरी गाजा छोड़ने की चेतावनी के बाद वहां आए थे। जंग में अब तक 7 हजार फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 3 हजार बच्चे हैं। इससे पहले इजराइली सेना ने बताया कि नेवी ने खान यूनिस में एक मिसाइल पैड पर हमला किया। ये साइट मस्जिद और किंडरगार्टेन के एकदम पास में मौजूद थी।
साभार – दैनिक भास्कर