उत्तर प्रदेश

खेरागढ़ के राजस्व निरीक्षक को जिलाधिकारी ने किया निलंबित,दिए विभागीय जांच के आदेश

जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने कठोर कार्यवाही करते हुए

उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने ,गैर कानूनी,मनमाने ढंग से कार्य करने पर,राजस्व निरीक्षक सुरजीत सिंह को किया निलंबित

हाईकोर्ट के स्टे के बावजूद राजस्व निरीक्षक पहुंचे थे मौके पर पैमाइस करने

जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक की उद्दंडता पर की कठोर कार्यवाही, अपर जिलाधिकारी(ना./आ.) को सौंपी जांच

आगरा। आज जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने खेरागढ़ के राजस्व निरीक्षक सुरजीत सिंह को उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने तथा गैर कानूनी,मनमाने ढंग से कार्य करने पर कठोर कार्यवाही करते हुए निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए तथा अपर जिलाधिकारी (ना.आ.) को जांच अधिकारी नियुक्त कर जांच रिपोर्ट देने को निर्देशित किया।


खेरागढ़ के राजस्व निरीक्षक सुरजीत सिंह एक जमीन के प्रकरण में हाईकोर्ट की स्टे के बावजूद उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करते हुए पैमाइस को पहुंचे थे जहां दोनों पक्षों में लड़ाई झगडे स्थिति बन गई थी ,जिलाधिकारी ने संज्ञान में आते ही इसे कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही तथा उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना व गैर कानूनी कृत्य मानते हुए निलंबन के साथ विभागीय कार्यवाही संस्थित करने के निर्देश दिए।