अन्य

UGC NET दिसंबर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए होने वाले रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ा दिया है . जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है उनके लिए ये सुनहरा मौका है.आवेदन पत्र 31 अक्टूबर तक भरे जाएंगे. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in आवेदन पत्र 2023 भर सकते हैं. एनटीए ने ये तारीख दूसरी बार आगे बढ़ाई है. यूजीसी नेट फॉर्म 2023 दिसंबर भरने की आखिरी तारीख कल, 28 अक्टूबर थी, जिसके बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया गया है.

UGC NET
एनटीए ने कहा है कि जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने और सहायक प्रोफेसर (एपी) के लिए पात्रता के संबंध में 30 सितंबर, 2023 की सार्वजनिक सूचना को जारी रखते हुए, एनटीए ने अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला किया है. यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करना, इच्छुक उम्मीदवारों को उक्त परीक्षा के लिए आवेदन करने में सक्षम बनाना है.