उत्तर प्रदेश

नबी के फ़ॉर्मूले पर अमल करके ही कामयाब हो सकते हो : मुहम्मद इक़बाल

आगरा | मस्जिद नहर वाली सिकंदरा के इमाम मुहम्मद इक़बाल ने जुमा के संबोधन में नमाज़ियों को नबी के फ़ॉर्मूले के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जो इस फ़ॉर्मूले को अपनएगा उसको फ़ायदा मिलेगा और सुकून भी हासिल होगा तो हमको जानना ज़रूरी है कि क्या है नबी का फ़ॉर्मूला ? तो दुनिया में बसने वाले इंसानों ! नबी के इस फ़ॉर्मूले को आज ध्यान से सुनो और हमेशा याद रखो। आप कभी भी परेशान नहीं होंगे। “हमेशा अपने से नीचे वाले को देखें, अपने से ऊपर वाले को ना देखें।” ये ख़ुलासा है सही मुस्लिम की हदीस नंबर 7430 का। यही वो फ़ॉर्मूला है जिस पर अमल करके कभी भी इन्सान परेशान नहीं होगा। आज हम इसी वजह से तकलीफ़ में हैं कि हम फ़ॉर्मूले के बिल्कुल उलट काम कर रहे हैं। जिस दिन सही तौर पर अमल कर लिया उसी दिन से परेशानी ख़त्म, इन-शा-अल्लाह। उन्होंने कहा कि हमारा कोई भी मसला हो, शादी का हो, घर का हो, फ़ैमिली का हो, कारोबार का हो, या कुछ भी हो, हम अगर नबी के इस फ़ॉर्मूले को अपनाएंगे तो कामयाब ही रहेंगे, इसके लिए मुस्लिम होना भी ज़रूरी नहीं क्योंकि नबी तमाम दुनिया के इन्सानों के मार्गदर्शन के लिए भेजे गए हैं जो भी नबी की ‘बातों’ पर अमल करेगा उसी को कामयाबी मिलेगी। मुहम्मद इकबाल ने कहा कि हम असल में अपनी बनाई हुई ‘चीज़ों’ पर भरोसा करते हैं और वो हमें परेशानी में डाल देती हैं। इसीलिए नबी ‘को’ मानने के साथ नबी ‘की’ भी मानें तब ही हम कामयाब होंगे। अल्लाह हमें नेक अमल की तौफ़ीक़ अता फ़रमाए।