उत्तर प्रदेश

आगरा के 210 अभ्यर्थियों को मिले नियुक्ति पत्र

आगरा रेल मंडल ने 10 वे रोजगार मेला में सहभागिता की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 28.10.2023 को वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार समारोह के दौरान, नए भर्ती होने वाले 51000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र सौंपे गए

सूरसदन संजय प्लेस आगरा में स्वास्थ एवं परिवार कल्याण केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस पी सिंह बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 28 अक्टूबर 2023 को 13.00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 51,000 से अधिक नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए । इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री ने इन नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि प्रथम रोजगार मेला 22 अक्टूबर 22 में आयोजित हुआ था । उसके पश्चात निरंतर इन्हें आयोजित कर लाखों अभ्यर्थियों को समारोह आयोजित कर नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। इस बार देश भर में 37 स्थानों पर आयोजित किया गया । अन्य् क्षेत्रीय रेलों की तरह उत्तर मध्य रेलवे आगरा रेल मंडल ने आज प्रधानमंत्री रोजगार मेला में सहभागिता की समारोह सूर सदन संजय प्लेस आगरा में आयोजित किया गया।

सूरसदन संजय प्लेस आगरा में स्वास्थ एवं परिवार कल्याण केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रो.एस पी सिंह बघेल मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामयी उपस्थित रही ।रेलवे की और से प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रयागराज अनुराग त्रिपाठी ,मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री तेज प्रकाश अग्रवाल ,अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन आगरा वीरेंद्र वर्मा एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सनत जैन सहित अन्य ब्रांच अधिकारी उपस्थित रहे।

मिनिस्ट्री ऑफ होम अफैयर से कमलेश कुमार ,पोस्टल विभाग से संजय कुमार ,शिक्षा विभाग से अजरुद्दीन शैक , डिप्टी जी एम केनरा बैंक से खेम सिंह नेगी उपस्थित रहे। आगरा में उक्त रोज़गार मेला का सीधा प्रसारण सूर सदन संजय प्लेस आगरा से किया गया जहाँ पर कुल 210 अभ्यर्थियों को जिसमे 136 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए और 74 अभ्यर्थी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। ये नई नियुक्तियां मुख्य रूप से यूपी,राजस्थान,एमपी,बिहार और दिल्ली आदि के विभिन्न जिलों से संबंधित हैं। विशेष रूप प्रयागराज,कानपुर,झांसी,ललितपुर,महोबा,औरया,भोपाल,हमीपुर, अलवर,दौसा,धौलपुर,भिंड,मथुरा, मेरठ, छतरपुर,मुरैना,समस्तीपुर,करोली,मुजफ्फरनगर आदि जिले प्रमुख हैं।

युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की सतत् प्रतिबद्धता को पूरा करने और नागरिकों का कल्यांण सुनिश्चित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा । प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार, सभी मंत्रालय और विभाग अनुमोदित पदों की रिक्तिोयों को भरने के लिए मिशन मोड में काम कर रहे हैं।

ये भर्तियां मंत्रालयों और विभागों द्वारा अपने स्तर पर बैक ,यूपीएससी, एसएससी, रेलवे भर्ती बोर्ड के माध्यम से मिशन मोड में की जा रही हैं । भर्ती प्रक्रिया को तीव्र करने के लिए, चयन प्रक्रियाओं को सरलीकृत और तकनीक-अनुकूल बनाया गया है ।
सर्वविदित है कि भारतीय रेलवे न केवल भारत की सबसे बड़ी बल्कि सबसे बेहतर नियोक्ता भी है । यह अपने कर्मचारियों को वह सब प्रदान करती है जो उनके लिए जरूरी होता है । भारतीय रेलवे में नौकरी करना न केवल सामाजिक दृष्टि से सम्मानजनक है बल्कि अनेक दृष्टि से लाभप्रद भी है ।