उत्तर प्रदेश

महर्षि बाल्मीकि का जन्मदिन नगर पालिका परिषद मारहरा मे धूम धाम से मनाया

संवाद। शोएब कादरी

एटा ।जनपद के कस्बा मारहरा में महर्षि बाल्मीकि का जन्मदिन नगर पालिका परिषद मारहरा मे धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर पालिका सभागार मे पालिका अध्यक्ष शशिप्रभा की अध्यक्षता मे एक विचार गोष्टी का भी आयोजन किया गया जिस को सम्भोदित करते हुऐ पूर्व पालिका अध्यक्ष परवेज़ ज़ुबैरी ने कहा कि महृषि बाल्मीकि ने संस्कृत भाषा मे पविय रामायण की रचना की जिस मे चौबीस हज़ार से अधिक इश्लोक है रामायण बोहत प्राचीन ग्रंथ है। पालिका चेयरमैन शशिप्रभा ने कहा कि महर्षि बाल्मीकि ने रामायण की संस्कृत मे रचना कर एक बड़ा कारनामा अंजाम दिया है। इस से पूर्व पालिका मे बाल्मीकि के बड़े चित्र पर फूल अर्पित किये गए सभी पालिका के सफाई कर्मचारियों का पालिका मे चेयरमैन पूर्व चेयरमैन और सभासादों ने फूल माला पहना कर स्वागत किया गया। स्वागत करने वाले सभासदों मे धीरेन्द्र सिंह,शाकिर अली, मुनीस अहमद,गोरब गुप्ता गोल्डी, संगीता, शिवम, मुनीश कुमार, हिना, साधना, चंद्रपाल सिंह लिपिक,हसनैन चौधरी,शम्मी मनोहर लाल व सभी सफाई कर्मचारी मौजूद थे इसके बाद सभी लोगो ने मोहल्ला काइस्थान मे महर्षि बाल्मीकि की मूर्ति पर माल्यार्पण किया चेयरमैन शशिप्रभा पूर्व चेयरमैन परवेज़ ज़ुबैरी धीरेन्द्र सिंह ने फीता काटकर बाल्मीकि जयंती का विधिवद उदघाटन किया। बाल्मीकि समाज ने भी स्वागत किया मयूर गुप्ता गोरब गुप्ता टीटू राहुल भारद्वाज आदि ने सभी मेहमानों और बाल्मीकि समाज के लोगों को माला पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर अशोक, संजय,अनिल चौहान, मुन्नी,राजेश, सचिन आदि बड़ी संख्या मे बाल्मीकि समाज के लोग उपस्थिति थे बाल्मीकि जयंती का भव्य जुलूस बेड बाजो के साथ कस्बे मे अपने निर्धारित मार्गो पर निकाला गया जुलूस मे महर्षि बाल्मीकि के जीवन पर आधारित झाँकिया आकर्षक का केंद्र बनी रहीं इस अवसर पर नगर पालिका ने सफाई आदि व्यवस्था का उम्दा इंतिज़ाम किया।