उत्तर प्रदेश

क्रासबोः पहले दिन के मुकाबले में दिखा मानसिक और शारीरिक संतुलन का शानदार योग  

 मेडिबल, फील्डक्रास बो और रीकर्व एंड कम्पाउंड राउंड में हुई प्रतियोगिता 
तमिलनाडु से लेकर यूके तक के खिलाड़ी कर रहे हैं प्रतिभाग विश्वस्तरीय प्रतिस्पर्धा में
आगरा के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में चल  रही है 10 वीं वर्ल्ड क्रास बो शूटिंग चैंपियनशिप 
आगरा। शारीरिक संतुलन और मानसिक एकाग्रता का शानदार योग दिख रहा था देश− विदेश से आए खिलाड़ियों में। जरा सा ध्यान चूका और निशाना छूटा। रोमांच के साथ हर भाव के संतुलन की पकड़ के साथ 10 वीं वर्ल्ड क्रास बो शूटिंग चैंपियनशिप के पहले राउंड में खिलाड़ियों ने भाग लिया।
पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में चल रही चार दिवसीय प्रतिस्पर्धा का पहला राउंड सोमवार को सम्पन्न हुआ। रविवार और सोमवार को पहला राउंड खेला गया था। सोमवार को सायं परिणामों की घाेषणा की गयी। मुख्य अतिथि….ने जूनियर, ओपन और सीनियर श्रेणी के विजयी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया। इंडियन क्रासबो शूटिंग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रजत विज ने बताया कि पहले राउंड की प्रतियोगिता का आधार दो दिन का स्कोर, जिसमें मेडिबल (20 मीटर, 30 मीटर और 40 मीटर), फील्डक्रास बो (45 मीटर, 55 मीटर और 65 मीटर) एवं  रीकर्व एंड कम्पाउंड (35 मीटर, 45 मीटर और 55 मीटर) टारगेट शामिल किये गए। प्रतिस्पर्धा तीन वर्गाें में अंडर 18 जूनियर वर्ग, ओपन अंडर 40 और सीनियर वर्ग में संपन्न हुई। कुल
65 खिलाड़ियों ने प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। दो दिन सुबह से शाम तक चले रोमांचक मुकाबले के निर्णायक वर्ल्ड क्रासबो शूटिंग एसोसिएशन के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष स्टुअर्ट एटकिन्स, इंडियन क्रासबो शूटिंग एसोसिएशन की उपाध्यक्ष हिना विज और सचिव गौरव कोहली थे। प्रतिस्पर्धा डायरेक्टर आफ स्पोर्टस फ्रांसिस्को के निर्देशन हुयी। इस अवसर फ्लाइंग लेफ्टिनेंट मयूर, रोटरी क्लब से सुमन भास्कर, अमन सोब्ती, नरेश सूद, प्रेम अस्थाना, दीपक, आलोक शंकर।
ये रहे प्रतिस्पर्धा में विनर 
मेडिबल कैटेगरी में ओपन मेल में प्रथम स्थान पर विजेता विकू सार। सीनियर में प्रथम मैलिस पैलो। द्वितीय आरवी इक, तृतीय डेनिस। फ्री स्टाइल में ओपन मेल में प्रथम रुद्र राजू, द्वितीय गत्तव, तृतीय विवेक माहेश्वरी। सीनियर बिल फ्रेड प्रथम, जूनियर में प्रथम अनुथ रेड्डी, द्वितीय लक्ष्य। ओपन अस्सिट फीमेल कैटेगरी में प्रथम नेहा पटनायक, ओपन पुरुष प्रथम त्रिलोक नाथ। जूनियर वर्ग पुरुष में नासिर अली प्रथम, साइ कौशिक, स्टैंडर्ड में ओपन महिला हैले।
31 को होगा महामुकाबला 
31 अक्टूबर को दूसरे राउंड की प्रतियोगिता के बाद पुरस्कार वितरण और समापन समारोह होगा। जिसमें तमिलनाडु, तेलंगाना, महाराष्ट्र, केरल, यूपी समेत एस्टोनिया, आस्ट्रेलिया, स्वीडन, फिनलैंड, यूएसए, यूके और पुर्तगाल से आए 65 खिलाड़ी भाग लेंगे।