लखनऊ। कल दिनांक 31 अक्टूबर राष्ट्रीय अखंडता दिवस मनाए जाने के संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा का आदेश जारी किया हैं।
जानिए आदेश के अंश
स्वतंत्र भारत के राष्ट्रीय एकीकरण के वास्तुकार सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयन्ती के उपलक्ष्य में दिनांक 31 अक्टूबर को पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह हमारे राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने एवं राष्ट्र को मजबूत करने के लिए हमारे समर्पण को बढ़ावा देने और सुदृढ़ करने का एक विशेष अवसर है।
भारत सरकार के पत्र में दिये गये निर्देश के अनुसार दिनांक 31-10-2023 को विद्यालयों में प्रार्थना सभा से पूर्व Run for Unity का आयोजन किया जाये। इस अवसर पर एक प्रतिज्ञा लिये जाने का निर्णय लिया जाना है, जो पत्र के साथ संलग्न है। इस सम्बन्ध में अन्य उचित गतिविधियाँ भी आयोजित करायी जा सकती हैं।
राष्ट्रीय एकता दिवस मनाये जाने के लिए जनपद के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापकों को इस सम्बन्ध में तत्काल अपने स्तर से निर्देश निर्गत करना सुनिश्चित करें। इस सम्बन्ध में खेल और युवा मामले विभाग के स्थानीय कार्यालय और MY BHARAT प्लेटफॉर्म के साथ समन्वय किया जाये। (संलग्नक)
जिस स्थान पर Run for Unity का आयोजन किया जाना है। उक्त सम्बन्ध में स्थान सहित कार्ययोजना (i) जनपद में विद्यालयों की कुल संख्या (ii) एकता दौड़ और शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने वाले विद्यालयों और छात्र-छात्राओं की संख्या एवं (iii) विद्यालय, जिनके द्वारा कार्यक्रम के आयोजन की फोटोग्राफ्स सोशल मीडिया पर अपलोड की गयी है, की संख्या शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) एवं शिक्षा निदेशक (बेसिक), उत्तर प्रदेश, लखनऊ के कार्यालय को दिनांक 31-10-2023 को अपरान्ह 05:00 बजे तक ईमेल से प्रेषित करना सुनिश्चित करें।