अपराध

थाना एम एम क्षेत्र में किया एसीपी डॉक्टर सुकन्या शर्मा ने पिंक बूथ का उद्घाटन

आगरा। उत्तर प्रदेश सरकार की महिला बच्चियों पर हो रही छेड़छाड़ को रोकने के लिए थाना एम एम क्षेत्र में एसएन मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी के समीप पिंक बूथ का उद्घाटन कोतवाली एसीपी डॉक्टर सुकन्या शर्मा द्वारा किया गया उद्घाटन समारोह में थाना एम एम गेट के इंचार्ज केपी सिंह केपी सिंह की देखरेख में कार्यक्रम किया गया ।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारी कोतवाली एसीपी डॉक्टर सुकन्या शर्मा ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पिंक बूथ खोलने का जो निर्णय लिया है वह एक सरकार का सराहनीय काम है जिसके अंतर्गत भोली भाली महिलाओं व बच्चियों को सड़क पर चलने वाले मनचले को सबक सिखाया जाएगा क्योंकि महिला सशक्तिकरण का उद्देश्य ही महिला को आत्मनिर्भर बनाना होता है महिलाएं आज किसी पुरुष से काम नहीं है हर क्षेत्र में आज महिलाओं द्वारा अपनी भागीदारी स्पष्ट रूप से निभाई जा रही है जिससे कि वह महिलाएं किसी पुरुष से काम नहीं है पिंक बूथ जो उद्घाटन किया गया है इसमें 24 घंटे महिला पुलिस की ड्यूटी रहेगी जो भी महिला व बच्चियों इस तरह की घटनाओं से पीड़ित होगी उसे पर शीघ्र ही एक्शन लिया जाएगा और उन मनचलों को बख्शा नहीं जाएगा हमारा सबसे पहले मकसद जो रहेगा वह महिलाओं और बच्चियों के दिलों से इन मंजिलों का डर निकलना तथा महिलाओं और बच्चियों को इंसाफ दिलाना रहेगा जिसमें हमारे साथ थाना एम एम गेट का पूरा स्टाफ पूर्ण सहयोग करेगा। थाना प्रभारी केपी सिंह की देखरेख में पिंक बूथ की समूची कार्रवाई की जाएगी।

वहीं थाना एम एम गेट के प्रभारी केपी सिंह ने कहा कि आज मुझे एसीपी डॉक्टर सुकन्या शर्मा ने जो दायित्व दिया है मैं अपनी पूरी निष्ठा के साथ महिलाओं व बच्चियों को इन मनचलों की मनमानी से मुक्ति दिलाऊंगा मेरा यहां बैठने का समय शाम से देर रात्रि तक रहेगा मेरे थाना क्षेत्र की महिलाओं और बच्चियों को अब इन मनचलों से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है वह सीधी मेरे पास पिंक बूथ पर आकर अपनी समस्या बता सकती हैं जिसका की समाधान मेरे द्वारा तत्काल प्रभाव से किया जाएगा प्रदेश सरकार की इस पहल का हम सभी स्वागत करते हैं कि प्रदेश की योगी सरकार ने महिलाओं के लिए पिंक बूथ खोलने का निर्णय लिया जिसकी जिम्मेदारी मेरे द्वारा पूर्ण रूप से निभाई जाएगी मेरे साथ साथ इस पिक बूथ पर महिला पुलिस की भी ड्यूटी लगाई जाएगी और इस छेड़छाड़ से महिलाओं और बच्चियों को मुक्ति शीघ्र ही दिलाई जाएगी कार्यक्रम में मुख्य रूप से चौकी प्रभारी कपिल कोहली मौजूद रहे।