उत्तर प्रदेश

देवा मेला का परंपरागत रूप से जिलाधिकारी की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उद्घाटन

संवाद/ अज़मत अली

बाराबंकी। क़स्बा देवा में 10 दिनों तक चलने वाले मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार की पत्नी सुप्रिया कुमारी ने परंपरागत तरीके से फीता काटकर किया। इस मौके पर मौजूद जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह आदि ने सफेद कबूतरों को उड़ाकर शांति का पैगाम दिया। उद्घाटन के पश्चात तमाम अधिकारी/ कर्मचारी व मेला कमेटी के पदाधिकारी/ सदस्यगण मेला दफ़्तर तक बैंड बाजे के साथ साथ शामिल रहे।

30 अक्टूबर से 8 नवंबर तक चलने वाले मेले में इस बार भजन गायक के रूप में पंडित प्रेम प्रकाश दुबे,राजस्थानी लोक संगीत के कलाकार जस्सू खान, बॉलीवुड के उभरते गायक जावेद अली,अमन तिरखा, इंडियन आइडल फेम के कुलदीप चौहान, मशहूर कॉमेडियन राजन श्रीवास्तव, कलर्स ऑफ इंडिया के कलाकारों सहित मशहूर लोक गायिका पदम मालिनी अवस्थी मेले के मुख्य पंडाल में अपना अपना जादू भी बिखेरेंगे।

जबकि खेल के मैदान में हाकी के तमाम जादूगर अपनी कला से दर्शकों को लुभाने का काम करेंगे। 10 दिनों तक चलने वाले मेले में आयोजित कार्यक्रमों में दंगल,कबड्डी, वालीबाल, बैडमिंटन,वाद विवाद, निबन्ध, मेंहदी, रंगोली जैसी प्रतियोगिताओं के आयोजन मेला आने वालों के लिए मुख्य आकर्षण साबित होंगे। बेबी शो स्कूली बच्चों के कार्यक्रम सहित साई भजन संध्या,बॉलीवुड नाइट, मानस कार्यक्रम,सूफियाना कव्वाली,अवधी लोक संगीत, म्यूजिक कॉन्फ्रेंस,अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और ऑल इंडिया मुशायरा पूरी रात दर्शकों को पंडाल में बैठने के लिए मजबूर करेंगे।