उत्तर प्रदेश

इंसाफ पाने को दर – दर भटक रहे हैं नाबालिग बच्चे

आगरा। थाना सदर क्षेत्र अंतर्गत गुरु गोविंद नगर का एक मामला सामने आया है जिसमें एक कलयुगी दादी द्वारा अपने ही दो पोतो के मकान को फर्जी तरीके से भेज दिया है यह दोनों मासूम बच्चे हैं जो अपना खुद पालन पोषण मजदूरी कर करते हैं सोनू और कान्हा नमक दो मासूम बच्चों को कलयुगी दादी ने दर-दर भटकने पर मजबूर कर दिया है दोनों को सहारा देने के लिए गुरु गोविंद नगर के क्षेत्रीय वासी इन दोनों मासूम बच्चों के कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।

जबकि मकान खरीदने वाला ही इस क्षेत्र का निवासी है लगभग 12 15 लाख की कीमत वाले इस मकान को मात्र ₹400000 में फर्जी तरीके से बेचा गया है दादी द्वारा इन मासूम बच्चों को जान से मरने तक की धमकी दे डाली है पिछले दिनों गुरु गोविंद नगर निवासीगढ़ सोनू ब कान्हा को लेकर जिलाधिकारी महोदय से भी मिल चुके हैं जिलाधिकारी महोदय द्वारा इन मासूम बच्चों को आशीर्वाद किया गया है कि आपको उसे मकान से कोई भी नहीं निकल सकता लेकिन दबंग के दर से वह दोनों बच्चे मायूस रहते हैं जिनके खाने-पीने का पड़ोस में रहने वाले महिलाएं व पुरुष भी देखभाल करते हैं।

इन दोनों बच्चों की दादी अपनी बेटी के पास फिरोजाबाद में रहती है सोनू और कान्हा के मां-बाप का स्वर्गवास हो चुका है अनाथ होने के बाद इन दोनों मासूम बच्चों को डर-डर की ठोकरे खाने को मजबूर इनकी अपनी दादी द्वारा ही किया गया है जबकि क्षेत्र वासियों का कहना है कि कभी भी इन दोनों बच्चों को उनकी दादी द्वारा प्यार नहीं किया गया इनको हमेशा ही नफरत की निगाह से देखा गया आज इस कल योगी दादी द्वारा यह मकान बेचने पर मकान खाली करने की धमकी दी जाती है तथा गाली गलौज वाली भाषा का इस्तेमाल भी दादी द्वारा इन बच्चों के लिए किया जाता है तथा जान से मरने तक की धमकी दादी द्वारा दी जाती है।

इसमें दादी के साथ जिन दबंग लोगों ने उसे मकान को खरीदा है वह लोग भी आए दिन इन दोनों मासूम बच्चों को डरा धमका रहे हैं ताकि यह मकान खाली कर जाए अब यह दोनों मासूम बच्चे जिला अधिकारी महोदय की कार्रवाई के इंतजार में है क्योंकि जो आश्वासन जिलाधिकारी महोदय ने इन बच्चों को दिया है वह आश्वासन कब तक पूरा होगा यह देखने वाली बात होगी इन मासूम बच्चों की दुर्दशा देखकर समूचा क्षेत्र भी उनके पक्ष में खड़ा है और पूरे क्षेत्र की महिला पुरुषों ने ऐलान किया है कि अगर यह मकान खाली हुआ तो हम सभी लोग एकजुट होकर अनिष्कालीन भूख अटल पर बैठेंगे।