उत्तर प्रदेश

करवा चौथ पर सुहागिनों के पैर में खनकेगी आगरा की पायल

2000 कारखानों में ढाई लाख से ज्यादा लोग बनाते हैं पायल, 200 करोड़ के कारोबार का अनुमान–

आगरा। करवा चौथ पर सुहागिन आज सोलह श्रृंगार कर रही है। उनके माथे पर बिंदिया चमकेगी तो पैरों में पायल खनकेगी देश के अधिकांश शहरों में महिलाओं के पैरों में खनकने वाली चांदी की यह पायल ताज नगरी के कारीगरों के हाथ से बनी हुई है। करवा चौथ के लिए देश के हर राज्य से पायल की डिमांड कई महीने पहले शुरू हो जाती है। आगरा पायल बनाने की एशिया की सबसे बड़ी मंडी है। इस करवा चौथ पर करीब 200 करोड़ रुपए की पायल का कारोबार होने का अनुमान है। ऐसे में कारोबारियों के चेहरे पर भी चमक है।