लखनऊ। यूनिटी कॉलेज लखनऊ में अम्बर फाउंडेशन के चेयरमैन वफा अब्बास जी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लगभग 1200 लोगों को चश्मों का मुफ्त वितरण किया और क्लैक्टर बिटिया अभियान के लिए 16 ग़रीब बच्चियों को चुना गया उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार नित्य समाज के तमाम वर्गों के उत्थान के लिए प्रयासरत है। प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब मुस्लिम बच्चों की शिक्षा की बात करते हुए कहा था कि वो गरीब मुस्लिम बच्चों के एक हाथ में कुरान और दूसरे में लैपटाप देखना चाहते हैं।
अम्बर फाउंडेशन के चेयरमैन वफा अब्बास लखनऊ और आसपास के 30000 गरीब लोगों की आंखों की जांच करके मुफ्त चश्मा बनवाने और 3000 लोगों की आंखों का आपरेशन कराने का संकल्प लिया हैl सुन्दरता देखने के लिए चश्मा चाहिए, चश्मे से दृष्टि मिलेगी और दृष्टि से दिशा मिलेगी। क्या करें और कैसे करें, यह दृष्टि से पता चलेगा। अम्बर फाउंडेशन का कार्य इस लिए महत्वपूर्ण है कि ‘दृष्टि से उज्जवल भविष्य तक’ प्रोग्राम के तहत ये हजारों लोगों की दृष्टि बेहतर करने में लगे हैं जो उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव लाएगी। अम्बर फाउंडेशन का निरंतर प्रयास गरीबों के उत्थान के माध्यम से देश को मजबूत बनाना है।