राजनीति

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में जब बेटिया सुरक्षित नहीं है तो प्रदेश और देश में बहन बेटियो की स्थिति समझ सकते है : अजय राय

बेटी बचाओ-बेटी पढाओ का नारा अब सच पर आ चुका है कि भाजपा राज में अभिभावक अब बेटियो को बचा ले तभी आगे पढ या बढ पायेगी: अजय राय

लखनऊ।बीएचयू के आई टी फैकल्टी के भीतर बीती रात जैसा कि आई आई टी पीड़ित छात्रा ने बताया कि गन प्वाइंट पर मोटरसाइकिल सवार अवांछनीय तत्वो ने उसके साथ शारीरिक अभद्रता किया और किसी तरह जान बचाकर वह भाग पाई , इस घटना को लेकर बीएचयू कैंपस में छात्र छात्राए प्रर्दशनरत है और अभी किसी भी दोषी अवांछनीय तत्व को पकड़ा नही गया है।
इस घटना कि जानकारी होते ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने छात्रो से फोन द्वारा जानकारी लेते हुए कहा- ” उ. प्र. में लगातार गिरती कानून व्यवस्था और जंगल राज कहना कम होगा जिसका सच अब प्रधानमंत्री मा. नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देखा जा सकता है जहाँ बीएचयू कैंपस के अंदर आई आई टी की छात्रा सुरक्षित नहीं है और छात्रा ही क्यो महिला शिक्षक तक भी सुरक्षित नही है जिनके साथ पिछले दिनो भी अभद्रता हुई।ऐसी घटना इसके पहले 2017 में भी हुई थी जब हजारो की संख्या में छात्राए शारीरिक शोषण के खिलाफ मालवीय गेट पर आन्दोलन किया था और शहर में प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी मार्ग परिवर्तन कर चल ही नही गये बल्कि आधी रात को बर्बरतापूर्ण छात्राओ पर कैंपस में घुसकर लाठीचार्ज भी किया गया जहां-दर्जनो छात्र छात्राए चोटिल हुए थे। उस समय भी सुरक्षा को लेकर विडियो कैमरा, 24×7दिन रात सुरक्षा कर्मियो के तैनाती इत्यादि की बात कही गई थी सब ढाक के तीन पात निकली।”

” बीएचयू कैंपस में जिस तरह लगातार अपराध बढा, करोडो रुपये के चंदन के पेडो की चोरी हुई और तमाम घटनाओ पर आवाज उठाने वाले छात्रो पर पुलिसिया गुण्डागर्दी हुई वह छिपा नही है, कुलपति पूरी तरह से नक्कारा साबित हुए है… लेकिन इन्हे कौन पोषित कर रहा है जिस शहर का सांसद ही प्रधानमंत्री हो तो आप समझ सकते है, वही मुख्यमंत्री शायद कोई सप्ताह बितता हो जब वाराणसी का दौरा और कथित विकास और कानून व्यवस्था की समीक्षा न करते हो…?अब तो बेटी पढाओ बेटी बचाओ का नारा अभिभावक समझ चुका है कि भाजपा राज में पहले बेटियो को बचा लिया जाए तो आगे पढ़ या बढ़ पायेगी।”

राय ने कहा कि कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI और स्थानीय संगठन के लोग छात्रा के साथ हुए दुर्व्यवहार और आन्दोलन के साथ प्रत्येक परिस्थित में साथ खड़े है..और शासन- प्रशासन से मांग करते है कि अविलंब अवांछनीय तत्वो को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर दण्डित किया जाए ।