लखनऊ। आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में अपनी नाकामी छिपाने के लिए योगी सरकार ने कांग्रेस अध्यक्ष के सच बोलने से चिढ़ कर उन पर वाराणसी के लंका थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्रवक्ता मनीष हिंदवी ने बताया की अध्यक्ष द्वारा जमीन पर किए जा रहे कार्य, प्रदेश में उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबरा कर सरकार अब तानाशाही पर उतर आई है।
अभी कुछ दिन पहले अन्याय प्रतिकार यात्रा के मामले में 82 लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में 81 लोगों का मुकदमा वापस ले लिया गया, सिर्फ कांग्रेस अध्यक्ष का मुकदमा नहीं वापस लिया गया। एक ही मुकदमे में दो तरीके की कार्यवाही सरकार की कुत्सित मानसिकता को दर्शाती है।
आज फिर जिस तरह से आईआईटी बीएचयू के जघन्य और घृणित कांड में अपराधियों को पकड़ने एवं कानून व्यवस्था की स्थिति दुरस्त करने के बजाय कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, वो दर्शाता है की ये सरकार पूरी तरह से निरंकुशता पर उतर आई है।