आगरा । मस्जिद नहर वाली सिकंदरा के इमाम मुहम्मद इक़बाल ने आज अपने सम्बोधन में लोगों को स्वस्थ रहने के बारे में क़ुरआन से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आजकल हर व्यक्ति इस बात से बहुत ज़्यादा परेशान है कि वो ख़ुद या उसके घर में कोई ना कोई बीमारी से जूझ रहा है। उन्होंने लोगों से सवालिया अंदाज़ में कहा कि क्या कारण है कि जितनी बीमारीयां आज हैं पचास साल पहले ऐसा नहीं था ? फिर ख़ुद ही बताया कि आज हमने क़ुरआन को छोड़ दिया है। ये बहुत बड़ा कारण है बीमार होने का। क़ुरआन की तीन आयतें ऐसी हैं कि अगर इन्सान इस पर अमल करे तो वो स्वस्थ रहेगा। इन-शा-अल्लाह। नंबर एक :- सूरह नंबर 7 आयत नंबर 31 में बताया गया है– “खाओ-पियो और हद से आगे ना बढ़ो।” इसमें बिल्कुल साफ़-साफ़ कहा है कि जितनी ज़रूरत हो बस उतना ही खाओ, ज़्यादा और अनावश्यक खाने से नुक़्सान ही होता है। हम ख़ुद सोच लें कि हमारा हाल क्या है ? हर एक को अपना ख़ूब अंदाज़ा है। नंबर दो :- सूरह नंबर 21 आयत नंबर 30 में कहा गया है– “और हर जीवित चीज़ को पानी से जीवन दिया गया।” यहां कहा जा रहा है कि आपको पानी से जीवन दिया। डॉक्टर के अनुसार अपने वज़न के हर एक किलो पर 20 मिली लीटर पानी, यानी अगर किसी का वज़न सत्तर किलो है तो वो कम-से-कम दो लीटर पानी पिये। यानी आठ गिलास पानी उस को हर हाल में पीना ज़रूरी है। इससे जिगर, गुर्दे और दिल अच्छी तरह से काम करेंगे। इन-शा-अल्लाह। नंबर तीन :- सूरह नंबर 78 आयत नंबर 10 और 11 में कहा गया है– “रात को आराम और दिन में अपना काम करो।” चिकित्सा के सिद्धांतों के अनुसार इन्सान रात को जल्दी सो जाए और सुबह जल्दी उठे, ये बेहतरीन नुस्ख़ा है जो ना आपका वज़न बढ़ाएगा और ना बीमार करेगा। इन-शा-अल्लाह। हम रात को देर तक जाग रहे हैं और देर से उठ रहे हैं। हमने अल्लाह के बनाये हुए सिस्टम को अपने तरीक़े से इस्तेमाल किया तो बीमारी हमारा ‘मुक़द्दर’ तो बनेगी ही। अल्लाह का बनाया हुआ सिस्टम हमारे फ़ायदे के लिए है लेकिन हम तो ‘बाग़ी’ हो चुके हैं। ना अल्लाह की मान रहे हैं, ना क़ुरआन को, अपने हिसाब से ‘जी’ रहे हैं। तो फिर शिकायत क्यों ? जब ख़ुद ही आप अपनी मर्ज़ी के मालिक हैं तो बीमारीयां भी ‘झेलिये’। अल्लाह के बंदो ! अल्लाह अपने बंदों से बहुत मुहब्बत करता है। वो आपको स्वस्थ रखना चाहता है, बीमार नहीं। अल्लाह हम सबको सही सूझ-बूझ अता फ़रमाए। आमीन।
इंसानी सेहत का राज़ क़ुरआन की तीन आयतों में मौजूद है : ख़तीब मुहम्मद इक़बाल
November 3, 20230
Related Articles
December 21, 20220
JMI organises Online Lecture by Carleton University’s Prof. Ann Cvetkovich
The Department of English, Jamia Millia Islamia (JMI), organized the thirtieth lecture of the Distinguished Lecture Series, " Grappling with Care " by Prof. Ann Cvetkovich, Professor at Feminist
Read More
February 19, 20230
लोकभारती के तत्वावधान में सरोवर सफाई पूरा हुआ दोहरा छक्का
संवाद/ विनोद मिश्रा
बांदा। बुन्देली प्रकृति पर्यटन लोकभारती के तत्वावधान मे शंकर सरोवर/नबाब टैंक सफाई अभियान में डबल छक्का जड़ गया। सफाई को पहुंचे समाज सेवी यह देख दुखित हुऐ कि महाशिवरात्रि का पर्व
Read More
July 20, 20220
मंकी पौक्स पशु जननी वायरल बीमारी है
मंकी पोक्स के दो केस केरल राज्य में मिले है मंकी पोक्स से बचाव के लिए सावधानियां बरतें
आगरा।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मंकी पौक्स हमारे देश में दस्तक दे चुका
Read More