आगरा । मस्जिद नहर वाली सिकंदरा के इमाम मुहम्मद इक़बाल ने आज अपने सम्बोधन में लोगों को स्वस्थ रहने के बारे में क़ुरआन से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आजकल हर व्यक्ति इस बात से बहुत ज़्यादा परेशान है कि वो ख़ुद या उसके घर में कोई ना कोई बीमारी से जूझ रहा है। उन्होंने लोगों से सवालिया अंदाज़ में कहा कि क्या कारण है कि जितनी बीमारीयां आज हैं पचास साल पहले ऐसा नहीं था ? फिर ख़ुद ही बताया कि आज हमने क़ुरआन को छोड़ दिया है। ये बहुत बड़ा कारण है बीमार होने का। क़ुरआन की तीन आयतें ऐसी हैं कि अगर इन्सान इस पर अमल करे तो वो स्वस्थ रहेगा। इन-शा-अल्लाह। नंबर एक :- सूरह नंबर 7 आयत नंबर 31 में बताया गया है– “खाओ-पियो और हद से आगे ना बढ़ो।” इसमें बिल्कुल साफ़-साफ़ कहा है कि जितनी ज़रूरत हो बस उतना ही खाओ, ज़्यादा और अनावश्यक खाने से नुक़्सान ही होता है। हम ख़ुद सोच लें कि हमारा हाल क्या है ? हर एक को अपना ख़ूब अंदाज़ा है। नंबर दो :- सूरह नंबर 21 आयत नंबर 30 में कहा गया है– “और हर जीवित चीज़ को पानी से जीवन दिया गया।” यहां कहा जा रहा है कि आपको पानी से जीवन दिया। डॉक्टर के अनुसार अपने वज़न के हर एक किलो पर 20 मिली लीटर पानी, यानी अगर किसी का वज़न सत्तर किलो है तो वो कम-से-कम दो लीटर पानी पिये। यानी आठ गिलास पानी उस को हर हाल में पीना ज़रूरी है। इससे जिगर, गुर्दे और दिल अच्छी तरह से काम करेंगे। इन-शा-अल्लाह। नंबर तीन :- सूरह नंबर 78 आयत नंबर 10 और 11 में कहा गया है– “रात को आराम और दिन में अपना काम करो।” चिकित्सा के सिद्धांतों के अनुसार इन्सान रात को जल्दी सो जाए और सुबह जल्दी उठे, ये बेहतरीन नुस्ख़ा है जो ना आपका वज़न बढ़ाएगा और ना बीमार करेगा। इन-शा-अल्लाह। हम रात को देर तक जाग रहे हैं और देर से उठ रहे हैं। हमने अल्लाह के बनाये हुए सिस्टम को अपने तरीक़े से इस्तेमाल किया तो बीमारी हमारा ‘मुक़द्दर’ तो बनेगी ही। अल्लाह का बनाया हुआ सिस्टम हमारे फ़ायदे के लिए है लेकिन हम तो ‘बाग़ी’ हो चुके हैं। ना अल्लाह की मान रहे हैं, ना क़ुरआन को, अपने हिसाब से ‘जी’ रहे हैं। तो फिर शिकायत क्यों ? जब ख़ुद ही आप अपनी मर्ज़ी के मालिक हैं तो बीमारीयां भी ‘झेलिये’। अल्लाह के बंदो ! अल्लाह अपने बंदों से बहुत मुहब्बत करता है। वो आपको स्वस्थ रखना चाहता है, बीमार नहीं। अल्लाह हम सबको सही सूझ-बूझ अता फ़रमाए। आमीन।
इंसानी सेहत का राज़ क़ुरआन की तीन आयतों में मौजूद है : ख़तीब मुहम्मद इक़बाल
November 3, 20230
Related Articles
August 27, 20220
स्वतंत्रता दिवस समारोहः मध्य वायु कमान में युद्ध
वीरों का सम्मान एवं एयर फोर्स बैण्ड की प्रस्तुति
प्रयागराज,स्वतंत्रता दिवस समारोह 2022 के उपलक्ष्य में मध्य वायु कमान में युद्ध वीरों के सम्मान में नं. 4 वा से बैण्ड की संगीतमय प्रस्तुति के स
Read More
April 29, 20220
अखिलेश यादव को पता है कि सत्ता में नहीं आ सकते हैं, अब वे विदेश भागने की फिराक में हैं, मायावती
लखनऊ, बीएसपी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा की गयी उस टिप्पणी का जवाब दिया,जिसमे उनके राष्ट्रपति बनने की बात का नकारते
Read More
February 16, 20230
अजमेर मंडल ने वर्ष 2022-23 का माल भाड़ा आय का लक्ष्य प्राप्त किया
यात्री ट्रेनों के समयपालन में भी अग्रणी
संवाद।मो नज़ीर क़ादरी
अजमेर मंडल ने माल लदान के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ष 2022-23 हेतु दिए गए माल भाड़ा आय के लक्ष्य को निर्धारित समय पूर्व
Read More