उत्तर प्रदेश

कल आगरा को मिलेंगी 5 हॉप ऑन हॉप ऑफ बसें क्या है इनकी खासियत कितना होगा टिकिट जानिए इन सब सवालों का जवाब करें अभी क्लिक

आगरा। कल आगरा मिलेगी पांच हॉप ऑन हॉप ऑफ बसें कल सुबह आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट में इन बसों का मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी करेगी।
उक्त बसें सिटी कंडक्टेड टूर हेतु अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं युक्त,पर्यटकों के लिए एकीकृत बस सेवा के रूप में ताज महल, आगरा फोर्ट, सिकंदरा, फतेहपुर सीकरी हेतु संचालित की जाएंगी।

ये बसें पूर्णतः इलेक्ट्रिक, ऑटोमैटिक दरवाजे, जीपीएस युक्त 05 कैमरे, लाइव ट्रैकिंग ऑन ‘ चलो एप’ पर,पूर्णतः वातानुकूलित, जिसमें ई टिकटिंग, गाइड, रूट चार्ट डिस्प्ले बोर्ड, जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं हैं।

उक्त बसों हेतु रूट भी निर्धारित किए गए हैं,रूट-1 आगरा कैंट से शिल्पग्राम, आगरा फोर्ट,एत्माद्दौला, सिकंदरा, गुरु का ताल, आईएसबीटी, आगरा कैंट होगा। रूट-2 आगरा कैंट,शिल्पग्राम, आगरा फोर्ट,एत्माद्दौला, गुरु का ताल, सिकंदरा से फतेहपुर सीकरी तक रहेगा।प्रति यात्री कीमत टिकट रु.250 रखी गई है। प्रथम दिन विशेष छूट 20% भी मिलेगी