उत्तर प्रदेश

होप ऑन होप ऑफ बसों को मिली हरी झंडी इन पांच बसों में हैं आधुनिक सेवाएं जानिए इनके बारे में

मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी जी, जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल द्वारा ‘आई लव आगरा’ सेल्फ़ी पॉइंट से पर्यटकों की सुविधा हेतु 05 होप ऑन होप ऑफ बसों को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस एकीकृत बस सेवा के माध्यम से पर्यटक आगरा के ऐतिहासिक स्मारकों का कर सकेंगे भ्रमण

बसें पूर्णतः इलेक्ट्रिक, जीपीएस युक्त, 5 कैमरे, लाइव ट्रैकिंग ऑन तथा वातानुकूलित है जिसमें ई टिकटिंग, गाइड, रुट चार्ट डिस्प्ले बोर्ड जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं की गई हैं प्रदान

आगरा। आई लव आगरा’ सेल्फ़ी पॉइंट से पर्यटकों की सुविधा हेतु 05 होप ऑन होप ऑफ बसों को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल द्वारा ‘ फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
ताज़महल एवं उसकी परिधि में त्वरित सफ़ाई हेतु 5 क्यूआरटी वाहनों को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी जी द्वारा हरी झंडी दिखाई गयी। नगर निगम द्वारा जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर पर शिकायत दर्ज होने के बाद क्यूआरटी टीम मौके पर जाकर तुरंत सफ़ाई कार्य करेगी।

आगरा न सिर्फ भारत की बल्कि सम्पूर्ण विश्व की एक प्रमुख पर्यटन नगरी है। आगरा में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में भारतीय एवं विदेशी पर्यटकों को आगमन होता रहता है। आगरा में ताजमहल, आगरा किला, एत्मादौला, सिकंदरा एवं फतेहपुर सीकरी जैसे प्रमुख स्मारक स्थित है।विगत काफी समय से नगर में ऐसी बस सेवा की आवश्यकता परिलक्षित हो रही थी जो नगर में स्थित इन सभी पर्यटन स्थलों एवं फतेहपुर सीकरी को रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेशन से जोड़ते हुये संचालित की जाये ताकि सभी पर्यटक कम किराये में इन सभी स्थलों का भ्रमण कर सके ।मण्डलायुक्त महोदया के निर्देशन में यह सुविधा प्रदान करने हेतु Hop on Hop off सेवाओं का शुभारम्भ आज किया गया। इन सेवाओं के मार्ग निम्नवत् निर्धारित किये गये हैं।

प्रथम रूट,इलैक्ट्रिक डिपो से आईएसबीटी बस स्टेशन- आगरा कैण्ट- शिल्पग्राम-आगरा फोर्ट-एत्मादउदौला / चीनी का रोजा-सिकन्दरा- गुरु का ताल – आईएसबीटी बस स्टेशन तक तथा दूसरा रूट,इलैक्ट्रिक डिपो से आईएसबीटी बस स्टेशन-शिल्पग्राम-आगरा फोर्ट- एत्मादउदौला / चीनी का रोजा-सिकन्दरा-फतेहपुर सीकरी से आईएसबीटी बस स्टेशन तक प्रस्तावित है।इन मार्गों पर संचालित सेवाओं का किराया 250 /- रुपये व्यक्ति निर्धारित किया गया है। इन सेवाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी / एसडीएम ताज सुरक्षा एवं डिपो प्रबन्धक आगरा-मथुरा सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड से सम्पर्क कर सकते हैं।


मंडलायुक्त द्वारा क्यूआरटी सेवा का भी शुभारंभ किया। नगरायुक्त ने बताया कि आगरा नगर निगम परिक्षेत्र में अवस्थित विश्वदाय स्मारकों तथा अन्य ऐतिहासिक स्थलों के आसपास उच्च स्वच्छता मानक स्थापित करने हेतु 04 क्विक रिस्पॉन्स टीमों का गठन किया गया है ये क्यूआरटी टीम प्रातः 05बजे से सायं 07 बजे तक सफाई कार्य सुनिश्चित करेंगी। प्रत्येक टीम में 01 बजाज टेंपो व सफाई के आवश्यक सभी उपकरण,03 सफाई मित्र, सफाई में प्रयुक्त होने वाली सामग्री रहेगी

02 क्यूआरटी वाहन ताजमहल पर तैनात रहेंगे 01 क्यूआरटी आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट से ताज के पूर्वी गेट तक दूसरी पूर्वी गेट से दक्षिणी गेट होते हुए पश्चिमी गेट तक, तीसरी आगरा फोर्ट से बिजलीघर चौराहा, फोर्ट रेलवे स्टेशन, झलकारी बाई चौराहे तक, चौथी क्यूआरटी टीम जमुना किनारा रोड से एतमाद्दौला थाने तक सफाई कार्य सुनिश्चित करेगी। कोई भी आम आदमी, पर्यटक कंट्रोल रूम के मोबाइल स.9068133345 पर गंदगी दिखाई देने पर शिकायत दर्ज करा सकता है, या टोल फ्री नम्बर 1533 पर कर सकता है।