देश विदेश

दिल्ली-एनसीआर सहित भोपाल,बिहार में भूकंप के तेज झटके

नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, उत्तराखंड, हरियाणा समेत देश के कई हिस्सों में देर रात भूकंप के तेज झटकों से धरती हिल उठी। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र नेपाल में था, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। कुछ ही देर के अंतराल पर दो से तीन झटके महसूस किए गए, जिससे अफरातफरी मच गई। फिलहाल, जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

शुक्रवार देर रात भूकंप का पहला झटका 11 बजकर 32 मिनट पर महसूस किया गया। भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, इसका केंद्र नेपाल के जाजरकोट जिले के पैंक में था। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई। भूकंप के तेज झटके दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में महसूस किए गए। ऊंची इमारतों से उतरने के लिए आपाधापी मच गई।

लोग बच्चों को गोद में लेकर सोसायटी के असेंबली एरिया में इकट्ठा हो गए। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने लगे और परिचितों का हाल जानने लगे। लोगों ने बताया कि भूकंप के झटके आते ही पंखे-झूमर और लाइट्स हिलने लगीं।

भूकंप आए तो ये करें

● ऊंची इमारतों, बिजली के खंभे और यूनिपोल आदि से दूर रहें

● किसी दीवार, लोहे के ढांचे की शरण न लें, यह खतरनाक है

● जब तक झटके महसूस हो रहे हैं, वहीं रहें जहां शरण ली हुई है

ड्राइव कर रहे हैं तो दो पहिया या कार रोक लें, कार में हैं तो उसी में बैठे रहें

इमारत के भीतर हैं तो…

● घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं, किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे शरण लें

● आसपास फर्नीचर नहीं है तो चेहरे और सिर को हाथों से ढकें